अश्विन ने शाकिब का शिकार करते ही रचा इतिहास ?

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन 3 विकेट झटके. भारतीय ऑफ स्पिनर ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है. अश्विन दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों एडिशन में 50 से ज्यादा विकेट झटके हैं.

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का चौथा दिन बेहद रोमांचक साबित हुआ. इस दिन दोनों टीमों ने मिलकर 437 रन बनाए और 18 विकेट भी झटके. इनमें से 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन के हिस्से आए. अश्विन ने इसके साथ ही डब्ल्यूटीसी 2023-25 (WTC 2023-25) के मौजूदा साइकल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. अश्विन ने बांग्लादेश की पहली पारी में शाकिब अल हसन को आउट कर यह उपलब्धि अपने नाम की. अश्विन ने इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में भी 2 विकेट लिए.

हेजलवुड से आगे निकले अश्विन

38 वर्षीय आर अश्विन के अब डब्ल्यूटीसी के मौजूदा सीजन में 52 विकेट हो गए हैं. उनसे ज्यादा विकेट कोई नहीं ले सका है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 51 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन और हेजलवुड के बाद पैट कमिंस (48) तीसरे नंबर पर हैं.

लायन को पीछे छोड़ने के लिए 6 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने इससे पहले डब्ल्यूटीसी (2019-21) के पहले एडिशन में 71 विकेट झटके थे. वे पहले एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर थे. इसके बाद उन्होंने दूसरे एडिशन में 61 विकेट झटके. ओवरऑल बात करें तो अश्विन डब्ल्यूटीसी के तीन एडिशन के 37 मैच में 182 विकेट झटक चुके हैं. छह और विकेट लेते ही वे नाथन लायन (187) को पीछे छोड़ देंगे.

कानपुर टेस्ट में भारत जीत की ओर

कानपुर टेस्ट की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेटा. इसके बाद 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. इस तरह उसे बांग्लादेश पर 52 रन की बढ़त मिली. भारत ने इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में भी 26 रन पर ही 2 विकेट झटक लिए. इस तरह बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर भी भारत से 26 रन पीछे है. बांग्लादेश पर अब मैच बचाने का दबाव है. भारत की कोशिश बांग्लादेश को जल्दी आउट कर मैच जीतने की है