भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन काफी उलटफेर देखने को मिला. मेजबान टीम ने हसन अली और लिटन दास की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत पर 145 रन की बढ़त बना ली थी. वहीं, टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने अपने 7 बल्लेबाजों को 100 रन के अंदर खो दिया. मेंहदी हसन ने 5 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया. लेकिन उसके बाद आए आर अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप देखने को मिली. टीम इंडिया के फिरकी मास्टर आर अश्विन ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज मेंहदी हसन के ओवर में विनिंग रन बटोरे हैं. भारत ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.