अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की गुजरात यात्रा पर कसा तंज, केजरीवाल को कहा ‘मोदी जी का भाई’

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार राज्य की यात्रा करने के मद्देनजर प्रदेश में पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) का एक अस्थायी शाखा बना देना चाहिए. इसके साथ ही, अशोक गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे पर भी कटाक्ष किया है. मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हावभाव और बोलने की शैली के मामले में वह ‘मोदी के भाई’ जैसे लगते हैं. उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार पर आप द्वारा खर्च किये जा रहे धन के स्रोत पर भी सवाल उठाया. मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल विधानसभा चुनावों से पहले बार-बार गुजरात का दौरा कर रहे हैं, जबकि कांगेस नेता राहुल गांधी की अनुपस्थिति सुस्पष्ट है.