अशोक गहलोत बोले , लोकतंत्र बचाने के लिए अगर पीएम के घर जाना पड़ा तो जायेंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र को बचाने की मौजूदा लड़ाई में अगर हमें राष्ट्रपति भवन या प्रधानमंत्री के घर के बाहर तक जाना पड़ा तो हम जाएंगे, हम इसमें चूकने वाले नहीं हैं. गहलोत यहां विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विधायकों से कहा, ”आपकी ताकत है जिसकी बदौलत हम राजभवन तक पहुंचे हैं. ये लड़ाई किस स्तर की है, किस मकसद से है यह आप सबके सामने है. यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है.”

गहलोत ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी का संदेश पूरे देश के लिए अहम मोड़ हो सकता है, वह लड़ाई हम लड़ रहे हैं. राजस्थान में आप लोग जिस मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं हमें विश्वास है कि विजय आप सबके साथ में होगी.”

गहलोत ने कहा, ”आज होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद में सभी विधायकों से फीडबैक लेंगे कि प्रदेश की जनता क्या चाहती है. उस रूप में आगे की रणनीति का फैसला किया जाएगा. हमें चाहे कहीं जाना पड़े चाहे, राष्ट्रपति भवन तक जाना पड़े हम जाएंगे, प्रधानमंत्री के घर के बाहर जाना पड़े हम जाएंगे, हम चूकने वाले नहीं हैं.”

मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा, ”पूरा राजस्थान आपके साथ है, यह खाली सरकार की लड़ाई नहीं है. यह देश में लो‍कतंत्र बचाने की लड़ाई है जिसमें आप ही जीतोगे.” अपने संबोधन के दौरान गहलोत ने विधायकों से पूछा कि क्या यह लड़ाई जारी रखनी है तो सभी विधायकों ने हाथ उठाकर कहा कि हां बिल्कुल हमें यह लड़ाई जारी रखनी है तथा हम इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे.

राज्य में ईडी, इनकम टैक्स व अन्य केंद्रीय एजेंसियों के छापों की ओर इशारा करते हुए गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. गहलोत ने कहा, ”आज जिस रूप में देश में घमंड और अहम में सरकार चल रही है, जिस प्रकार से ये तांडव कर रहे हैं लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं … लोकतंत्र में सरकार बदलती रहती हैं पर इस प्रकार का आतंक जो यह सरकार कर रही है , (उसकी हम) कल्पना नहीं कर सकते.”

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विधायकों से कहा,’ प्रजातंत्र के संघर्ष के एक नए पन्ने, संविधान की परिपाटी को बुलंद रखने का जो एक नया अध्याय आपने जोड़ा है ये भविष्य में कभी भी मिटने वाला नहीं है. लोग विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनते हैं परन्तु महत्वपूर्ण बात यह है कि हम क्या छोड़कर गए जो इतिहास के पन्नों पर याद रखा जाएगा.’

विधायकों को कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने भी संबोधित किया. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस व उसके समर्थक निर्दलीय व अन्य विधायका जयपुर के बाहर एक होटल में ठहरे हुए हैं.