आशीष नेहरा बनेंगे आईपीएल में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के हेड कोच

‘आशीष अहमदाबाद टीम के मुख्य कोच होंगे। सोलंकी क्रिकेट निदेशक और बल्लेबाजी कोच होंगे जबकि कर्स्टन इसके मेंटोर होंगे। अहमदाबाद टीम अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं कर सकती क्योंकि ‘लेटर आफ इंटेट’ मिलने के बाद ही यह किया जा सकता है। अहमदाबाद टीम के आला अधिकारी इन तीनों का इंटरव्यू कर चुके हैं और इस सत्र के लिये उनका चयन हो चुका है।’