हरदोई में काफी समय से जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण का इंतजार कर रहे शिक्षकों की सूची जारी होते ही शिक्षक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर रिलीविंग व ज्वाइनिंग के लिए दौड़ गए। शिक्षकों ने ब्लाॅक संसाधन केंद्र पर पहुंच कर रिलीविंग व ज्वाइनिंग ली।
जिले के परिषदीय प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण का मौका दिया गया था। जिसके तहत जिले के 223 शिक्षकों की पत्रावली विभाग में जमा की गई थी। पत्रावलियों का मिलान करने के उपरांत 196 शिक्षकों की सूची जारी की गई। जिसमें 392 शिक्षक शामिल है। शुक्रवार की देर रात सूची जारी होने के बाद शिक्षक शनिवार की सुबह से ही ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचने लगे।
हर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ज्वाइनिंग व रिलीविंग के लिए शिक्षक पहुंच रहे है। शिक्षकों की रिलीविंग व ज्वाइनिंग के संबंध में बीएसए विजय प्रताप सिंह की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। इसमें निर्देशित किए या गया है कि जो शिक्षक बीएलओ व सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं, जिन शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई गतिमान है, जो निलंबित चल रहे हैं, जो लंबे समय से अवकाश पर हैं, जिन शिक्षकों का माध्यम परिवर्ति है। एआरपी व एसआरजी पद पर तैनात शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नियमानुसार शिक्षकों के रिलीविंग व ज्वाइनिंग के आदेश दिए गए हैं।