पीलीभीत :पूरनपुर विधानसभा के ग्राम सुल्तानपुर में आर्य समाज का तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

पूरनपुर विधानसभा के ग्राम सुल्तानपुर में चल रहे तीन दिवसीय आर्य समाज का कार्यक्रम 30 नवंबर रात्रि में समापन हुआ ।इस अवसर पर जिला महामंत्री लेखराज भारती ने आर्य समाज कार्यक्रम के आयोजकों को उपहार वितरण किए और अपने उद्बोधन में कहा कि आर्य समाज मे दहेज प्रथा, छुआछुत, झूठे कर्मकांड पाखंडवाद आदि का विरोध व नारी शिक्षा जैसी अच्छी बातें को अपनाना उपदेशको द्वारा जो उपदेश दिए गए हैं उनको हम सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिए तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी समाज शिक्षा के बगैर आगे नहीं बढ़ सकता उन्होंने सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करने का भी आग्रह किया ,शिक्षा ही एक ऐसा शस्त्र है जिससे हम अपनी गरीबी दूर कर सकते हैं इस अवसर पर आर्य समाज के उपदेशक पंडित कुलदीप विद्यार्थी, बहन शशि आर्य जगदीश आर्य ,अयोध्या प्रसाद आर्य,राजपाल प्रजापति, ऋषि पाल पासवान, जितेंद्र, डॉक्टर तेज बहादुर सिंह उर्फ तेजू शर्मा ,प्रेमसागर चक्रवर्ती, हरिबाबू पासवान, सहित गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे