अरविन्द कुमार चौहन)सम्भागीय खाद्य नियंत्रक,प्रयागराज सम्भाग

शासन के पत्र संख्या-67/10/29-5-2024 (ई.1761570) दिनांक 29.02.2024 के क्रम में अपर आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग के पत्र संख्या-1762/दिनांक 26.04.2024 द्वारा प्रयागराज सम्भाग में दिनांक 15.04.2024 से 21.04.2024 तक साप्ताहिक संचयी सर्वाधिक गेहूॅ खरीद करने वाले 01 केन्द्र प्रभारी एवं पत्र संख्या-1852/दिनांक 02.05.2024 द्वारा प्रयागराज सम्भाग में दिनांक 22.04.2024 से 28.04.2024 तक सर्वाधिक साप्ताहिक खरीद करने वाले 02 क्रय केन्द्र प्रभारी को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं। रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूॅ खरीद में प्रगति लाने के लिये साप्ताहिक रूप से सम्भाग में सर्वाधिक खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारियों को माननीय मण्डलायुक्त महोदय, प्रयागराज के स्तर से प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह हेतु जनपद-प्रयागराज में खाद्य विभाग के 01 एवं जनपद फतेहपुर में नैफेड संस्था के 02 केन्द्र प्रभारियों को पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में अप्रैल के तृतीय सप्ताह में प्रयागराज सम्भाग मेें साप्ताहिक संचयी सर्वाधिक खरीद के लिये जनपद प्रयागराज एवं अप्रैल के चतुर्थ सप्ताह में सर्वाधिक साप्ताहिक खरीद के लिये जनपद-फतेहपुर के केन्द्र प्रभारियों को मण्डलायुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह निम्नवत् प्रदान किया गया-

(क)- दिनांक 15.04.2024 से 21.04.2024 तक मण्डल में साप्ताहिक संचयी सर्वाधिक गेहूँ खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारी-

  1. श्री संजय कुमार पाण्डेय, विपणन निरीक्षक (खाद्य विभाग) केन्द्र प्रभारी, नीबी लेड़ियारी, प्रयागराज।
    (ख)- दिनांक 22.04.2024 से 28.04.2024 तक मण्डल में साप्ताहिक सर्वाधिक गेहूँ खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारी-
  2. श्री दिनेश प्रताप सिंह, केन्द्र प्रभारी (नैफेड) असोथर, फतेहपुर।
  3. श्री बीरेन्द्र कुमार, केन्द्र प्रभारी (नैफेड) असोथर प्रथम, फतेहपुर।

उक्त कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें मण्डलायुक्त महोदय द्वारा सहकारिता विभाग के अन्तर्गत आने वाले क्रय एजेंसियों के गेहूॅ खरीद में अपेक्षानुरूप रूचि न लिये जाने के कारण कड़ा रोष व्यक्त किया गया एवं गेहूँ खरीद में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858