दिल्ली चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दावा किया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली में गुंडागर्दी कर रही है और लोग उन्हें इसलिए वोट नहीं देंगे.

अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “पूरी दिल्ली से खबर आ रही है. दिल्ली वाले बीजेपी की गुंडागर्दी से बहुत गुस्से में हैं. वो ऐसी दिल्ली नहीं चाहते. पूरी दिल्ली में लोग कह रहे हैं हम शरीफों की पार्टी को वोट देंगे, गुंडों को वोट नहीं देंगे. सर्वे वाली कुछ एजेंसीज का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के वोट इस वजह से और कम हुए है.”

केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में आम आदमी पार्टी की आंधी चल रही है और बीजेपी की सीटें लगातार कम हो रही हैं. अमित शाह बौखला गए हैं और अब बीजेपी के इशारे पर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि पार्टी कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई न की जाए.” उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, उनके साथ मारपीट हो रही है, यहां तक कि महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. आप का कहना है कि दिल्ली में कुछ चुनिंदा विधानसभा सीटों को बीजेपी ने टारगेट किया है, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है.