नई दिल्ली सीट से ही दावेदारी करेंगे अरविंद केजरीवाल

पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो नई दिल्ली सीट से ही दावेदारी करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आगामी असेंबली इलेक्शन में वो नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये दावा ऐसे समय में किया जब ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपनी सीट बदल सकते हैं। ये चर्चा तब शुरू हुई जब पार्टी के दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव किया गया। उन्हें अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्र पटपड़गंज के बजाय जंगपुरा से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

Leave a Comment