केंद्र सरकार ने रविवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का स्वास्थ्य बिगड़ने को लेकर सोशल मीडिया में चल रही खबरों को गलत और आधारहीन करार दिया। सरकार ने मीडिया को इस तरह की अफवाहों, अटकलों से दूर रहने की सलाह दी है। केंद्र सरकार के प्रवक्ता और पीआईबी के प्रधान महानिदेशक सिंताशु कार ने ट्विटर पर लिखा है कि मीडिया के एक तबके में अरुण जेटली के स्वास्थ्य के बिगड़ने को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह से गलत और निराधार है। मीडिया को इस तरह की अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। संपर्क किए जाने पर जेटली के कार्यालय से बताया गया कि वह घर पर आराम कर रहे हैं।
Reports in a section of media regarding Union Minister Shri Arun Jaitley’s health condition are false and baseless. Media is advised to stay clear of rumour mongering.
— Sitanshu Kar (@DG_PIB) May 26, 2019
इससे पहले शुक्रवार को जेटली ने नई सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले 2019-20 के पूर्ण बजट को लेकर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अपने घर पर बैठक की थी। किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित जेटली का पिछले साल मई में किडनी प्रतिरोपण हुआ था। वरिष्ठ भाजपा नेता के स्वास्थ्य से अवगत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया था कि जेटली अपने खराब स्वास्थ्य के चलते मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे। उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए ब्रिटेन या फिर अमेरिका जाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि 66 वर्षीय जेटली काफी कमजोर हो गए हैं। उन्हें पिछले हफ्ते एम्स में भर्ती कराया गया था और वह बृहस्पतिवार को ही डिस्चार्ज हुए थे। खराब स्वास्थ्य के चलते ही वह भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित जश्न समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे।
इन्होंने भी खबरों का किया खंडन
जेटली के कॉलेज फ्रेंड और एक न्यूज चैनल के मालिक रजत शर्मा ने भी ट्वीट कर जेटली का स्वास्थ्य बिगड़ने का खंडन किया। उन्होंने लिखा कि सभी उनके दोस्त अरुण जेटली के स्वास्थ्य की चर्चा कर रहे हैं। कुछ स्वाभाविक चिंता जता रहे हैं तो कुछ निरर्थक बातें कर रहे हैं। शनिवार शाम को उनसे मुलाकात की, वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने ट्वीट किया कि वह जेटली से रविवार दोपहर को मिले और उन्हें अपनी किताब की एक प्रति भेंट की। वह अपनी बीमारी से उबर रहे हैं। उन्हें पहले जैसी ताकत के लिए कुछ आराम की जरूरत है। साथ ही उन्होंने जेटली के साथ अपनी तस्वीर भी ट्वीट की।