बोलीं- मेरे पागलपन, दुख और नुकसान का इलाज कला है : सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम की तैयारियों में लगी हुई हैं। उनकी यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है। इसी बीच 5 जनवरी को सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो शाकुंतलम के लिए डबिंग करते हुए नजर आ रही हैं। यशोदा की रिलीज के बाद यह सामंथा की पहली फिल्म है, जिसमें वो मायोसाइटिस बीमारी के इलाज के दौरान काम कर रही हैं।
फोटो के साथ सामंथा ने बेहद मोटिवेशनल कैप्शन भी शेयर किया है। सामंथा ने पोस्ट में लिखा- ‘दुनिया में इस पागलपन, दुख और नुकसान का इलाज कला है। मैं इसके जरिए खुद अपने घर का सफर तय करती जाऊंगी।’ बता दें कि शाकुंतलम एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे गुणशेखर के द्वारा लिखा और डायरेक्टर किया गया है। यह फिल्म प्रसिद्ध कवि और नाटककार कालिदास के नाटक शकुंतला पर आधारित है। सामंथा के अलावा साउथ एक्टर देव मोहन, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नगल्ला सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे।
सामंथा के इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप जल्दी से ठीक हो जाओ।’ दूसरे यूजर ने लिखा- मैम आप ऐसे ही हिम्मत रखो, हम सभी आपके साथ हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- आप जल्दी से स्ट्रॉन्ग होकर वापसी करो।’
कई दिनों से यह खबरें आ रहीं थी कि सामंथा रुथ प्रभु अपने बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक लेने वाली हैं। इस बीच खबरें सामने आईं थी कि मायोसाइटिस बीमारी के कारण उन्होंने वरुण धवन स्टारर सिटाडेल वेब सीरीज से भी बैकआउट कर लिया है। लेकिन अब सामंथा से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया है कि उनके फिल्मों से बैकआउट करने की खबरें गलत हैं।
सिटाडेल में उन्हें रिप्लेस करने और उनके ब्रेक से जुड़ी खबरों के बारे में जो कुछ भी लिखा गया है, वो सब बकवास है। वज जनवरी की दूसरे हफ्ते से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।
सामंथा ने 3 महीने पहले ही खुलासा किया था कि वो मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था। पोस्ट में एक्ट्रेस अस्पताल में बैठी नजर आ रहीं थी, फोटो के साथ सामंथा ने अपने संघर्षों पर खुलकर बात की और बताया था कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुशी में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन शिवा नरवाना ने किया है। यह फिल्म पहले दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान विजय ने बताया कि फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा 17 फरवरी को सामंथा की फिल्म शाकुंतलम भी बॉक्सऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म कालिदास की प्रसिद्ध संस्कृत नाटक शाकुंतलम से लिया गया है।