अर्जुन कपूर ने बताया अनुष्का शर्मा के फोटोज को ‘खराब’, रणवीर सिंह भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं, जिन्हें फैन्स पसंद करते हैं और खूब प्यार लुटाते हैं। हालांकि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इससे अलग चलते हुए अपनी खराब फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, वहीं ऐसा करने के पीछे उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। एक ओर जहां अनुष्का इस बात के लिए वाहवाही लूट रही हैं तो वहीं ट्रोल भी हो रही है। अनुष्का की तस्वीरेों के साथ ही उनका पोस्ट कैप्शन भी चर्चा में हैं, जिस पर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी रिएक्ट किया है।
दरअसल अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। ये तस्वीरें नॉर्मल क्लिक फोटोज हैं,जबकि कोई प्रोफेशनल फोटोशूट नहीं। ये तस्वीरें लाइट की वजह से थोड़ी अजीब दिख रही हैं, और ये बात अनुष्का खुद जानती हैं। इसलिए फोटोज के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एक भी फोटो अच्छी नहीं लगी मुझे, तो मैंने सोचा हमेशा अच्छी फोटो डालना है ये किसने कहा? तो ये हैं मेरी ओके ओके टाइप्स फोटोज जो मैं नहीं डालती लेकिन अपनी कीमती सांस इनको खींचने में इस्तेमाल करी है तो पोस्ट करना तो बनता है। चलो ओके बाय।’
अनुष्का शर्मा के फोटोज पर उनके फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब कमेंट्स किए। किसी ने एक्ट्रेस की इस सोच की तारीफ की तो किसी ने उन्हें ट्रोल किया। इस बीच अभिनेता अर्जुन कपूर का कमेंट चर्चा में आ गया। अर्जुन ने अनुष्का के पोस्ट पर कमेंट में लिखा, ‘हुडी अच्छी है, फोटोज तो खराब हैं, मैं सहमत हूं।’ अर्जुन के इस कमेंट पर करीब साढ़े हजार लाइक्स आ चुके हैं और ढेर सारे रिप्लाई। वहीं पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रणवीर ने हंसने वाला इमोजी कमेंट किया है।
बता दें कि अनुष्का शर्मा आखिरी बार फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आई थीं। फिल्म में अनुष्का के साथ ही कटरीना कैफ और शाहरुख खान नजर आए थे। वहीं अनुष्का जल्दी ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है। बात अनुष्का शर्मा के सिनेमाई करियर की करें तो उन्होंने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। अनुष्का की हिट लिस्ट में रब ने बना दी जोड़ी, बैंड बाजा बाराज, पीके, सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल, संजू, जब तक है जान आदि शामिल हैं।