पेरिस में मलाइका संग अर्जुन कपूर मना रहे अपना जन्मदिन, आइये जानते हैं

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) 26 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं डेब्यू फिल्म ‘इशकजादे’ के बाद इन्होंने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर बात की. यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन के तले यह फिल्म बनी थी. प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने अर्जुन कपूर को कई बार रिजेक्ट किया था. बहुत मुश्किल से वह एक्टर पर विश्वास कर पाए थे और उन्हें फिल्म में कास्ट किया था.
‘इशकजादे’ में अर्जुन कपूर ने ठग ‘परमा’ का रोल निभाया था, जिसे एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं. इसे हबीब फासल ने निर्देशित किया था. अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, “बहुत अच्छी तरह यह बात क्लियर थी कि मैं अपने पिता बोनी कपूर के साथ अपनी डेब्यू फिल्म नहीं करना चाहता था. मेरे लिए यह बहुत आसान रास्ता था और मैं समझता था कि मैं खुद को इस तरह तो टेस्ट नहीं करूंगा. मेरे लिए पिता संग काम करना मतलब सेफ्टी नेट में रहना. तो मैं ऑडिशन के लिए गया. आदित्य चोपड़ा सर ने मेरे फोटोज देखीं और कहा कि यह तो एक्टर नहीं बन सकता. यह मेन लीड बन ही नहीं सकता.”
अर्जुन कपूर वेट लॉस जर्नी पर गए और छह महीने में खूब वजन कम किया. अर्जुन कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक रहा. छह महीने बाद अर्जुन कपूर ने फिर एक फोटोशूट कराया, जिसे देखने के बाद आदित्य चोपड़ा ने उनपर दांव खेलने के लिए हामी भरी.
अर्जुन कपूर वैसे अपना डेब्यू वायरस दीवान संग करने वाले थे, लेकिन फिल्म बन ही नहीं पाई. ‘इशकजादे’ ने क्रिटिक्स को काफी इंप्रेस किया और दो साल बाद अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट फिल्म ‘गुंडे’ में नजर आए. इसके बाद तो अर्जुन कपूर ने एक के बाद एक हिट फिल्में देने की झड़ी लगा डाली. ‘टू स्टेट्स’ और ‘की एंड का’ में अर्जुन कपूर की एक्टिंग देखने लायक रही. आखिरी बार अर्जुन कपूर साल 2021 में फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आए. आने वाले समय में अर्जुन कपूर कई फिल्मों का हिस्सा होंगे.