कोरबा के सेराजेम में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के जोनल डाइरेक्टर के साथ एरिया डाइरेटर ने किया औचक निरीक्षण

कोरबा के शारदा विहार में संचालित सेराजेम जो पिछले 11 वर्षों से स्वास्थ्य लाभ देते आ रहा है ।आज एथिकल मैनेजमेंट व सी एस वी का कार्यक्रम किया गया जिसमे ओडिशा और छत्तीसगढ़ के जोनल डाइरेक्टर देबब्रत आचार्य के साथ एरिया डायरेक्टर ने भी औचक निरीक्षण किया ,कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ सम्बन्धी कई सवाल जवाब किया गया व महत्वपूर्ण जानकारी दी गई इसके साथ ही सेंटर को नम्बर वन बनाने के लिए अंक प्रदान किया गया, सेराजेम संचालक अरविंद सूर्यवंशी ने बताया रीढ़ की हड्डी मानव शरीर का जड़ है सेराजेम में प्राकृतिक चिकित्सा गर्माहट,मालिश, Acupressure दबाव, Chiropractic रीढ़ की हड्डी को सीधा करने का तरीका एवं Moxa मोक्सा के माध्यम से रीढ़ की हड्डी को स्वस्थ किया जाता है। उन्होंने आग्रह किया कि कोरबा क्षेत्र के लोग अपने शारीरिक समस्याओं को लेकर सेंटर आए और स्वस्थ होवे।