रायबरेली: अधिकारियों की लापरवाही से 3 माह पूर्व बने पुल मे पड़ी दरार
डलमऊ /रायबरेली : डलमऊ गंगा घाट पर दो घाटो को आपस मे जोड़ने के लिए लगभग तीन माह पूर्व बनाए गए पुल मे दरार पड़ गई है। विभागीय अधिकारियों की खाऊ कमांऊ नींत के चलते सरकारी धन की जमकर बंदरबांट की नतीजन तीन माह के अंतर्गत पुल में दरार पड़ गई हैं अब विभागीय अधिकारी अपना अपना दामन बचाने में लगे हुए हैं। डलमऊ कस्बे के सड़क घाट और वीआईपी घाट के मध्य स्थित नाले पर पुल बनवाने के लिए स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने क्षेत्रीय विधायक और शासन से पुल बनवाने की मांग की थी।जिससे दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन करने में सुविधा मिल सके।शासन के निर्देश पर करीब 60 लाख रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेका उठाया गया था। इस निर्माण कार्य को कराने के लिए एक कार्यदाई संस्था को ठेका दिया गया। पुल के निर्माण कार्य में जमकर धांधली हुई। जिसका परिणाम ये निकला की ले 3 माह में ही पुल की छत और रेलिंग पर दरार पड़ गई। फिर हाल अधिकारी भी अब इस मामले से कन्नी काट रहे हैं। कस्बे के दो घाटों के मध्य बन रहे पुल के निर्माण कार्य में अधिकारियों ने मौके पर जाकर निर्माण सामग्री की जांच पड़ताल करना भी मुनासिब नहीं समझा इतना ही नहीं अधिकारी भी मानकों को अनदेखी करते रहे। नतीजा यह निकला कि 3 माह के अंतर्गत पुल पर कई स्थानों पर दरारें पड़ गई हैं।