आस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में एंथनी एल्बेनीज ने ली शपथ, टोक्यो सम्मेलन में होंगे शामिल

आस्ट्रेलिया के लेबर पार्टी के नेता एंथनी एल्बेनीज (Anthony Albanese) ने टोक्यो में एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उड़ान भरने से पहले देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।एल्बेनीज ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री के रूप में मैं लोगों को एक साथ लाना चाहता हूं और ऐसी सरकार का नेतृत्व करना चाहता हूं जो आस्ट्रेलियाई लोगों की तरह साहसी, मेहनती और देखभाल करने वाली हो। वह काम आज से शुरू हो रहा है।’
एल्बेनीज ने शनिवार की रात चुनाव में जीत का दावा किया। लेबर पार्टी नौ साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है।
आस्ट्रेलिया में बीते करीब दस वर्षों से बना लिबरल पार्टी के शासन का सिलसिला टूट गया है और विपक्षी लेबर पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री स्काट मारीसन ने चुनाव में हार स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेबर पार्टी को सरकार बनाने में पर्यावरण सुधार के समर्थक निर्दलीय सांसदों का भी समर्थन मिल सकता है
पिछले लगभग 10 सालों से ऑस्ट्रेलिया में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी की हार का सबसे बड़ा कारण महंगाई का मुद्दा रहा। ऑस्ट्रेलिया में महंगाई दर ने 32 साल का रिकॉर्ड स्तर पर है। महंगाई दर 5.1 प्रतिशत दर्ज की गई है। ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मई को ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। पहले यह दर महज 0.1 प्रतिशत थी। जबकि एंथनी ने लोगों को घर देने को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया। उन्होंने ‘हेल्प टू बाय’ स्कीम के तहत हाउसिंग फंड का वादा किया।