लखनऊ के मशहूर दयानन्द एंग्लो वैदिक कॉलेज ने बुधवार को अपना शताब्दी समारोह मनाया। समारोह में राममय संगीत सरिता का आयोजन किया गया। जिसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी। इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चीफ गेस्ट रहे। साथ ही यूपी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नीरज सिंह, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा और लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं।
राममय संगीत सरिता समारोह में अनूप जलोटा ने करीब 2 घंटे तक भजन गाया। इस दौरान श्रोता झूमते नजर आए। उनके मशहूर भजन “झीनी रे झीनी, “श्याम पिया मोरि” ने लोगों का दिल जीत लिया। खासकर जब उन्होंने “ऐसी लागि लगन, मीरा हो गई मगन” गाना शुरू किया, श्रोता उत्साहित हो उठे। उनके साथी कलाकारों ने भी उनका पूरा साथ दिया। इस दौरान अनूप जलोटा ने कहा- “लखनऊ मेरा घर है। अपने ही घर में इतना प्यार, सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं”।
प्रबंधक मनमोहन तिवारी ने बताया कि शताब्दी समारोह के अगले कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी, योग गुरु स्वामी रामदेव और राष्ट्रवादी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ शिरकत करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने प्रबंधक को ऐसे कार्यक्रमों के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज उनके विधान सभा क्षेत्र में है। इसलिए वो कॉलेज के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।