पाकिस्तान में धर्म बदलकर शादी करने वाली अंजू अब एक बार फिर भारत में है और उसका कहना है कि वह अपने बच्चों से मिलने के लिए आई है. हालांकि, आईबी और पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस टीम ने अंजू से लंबी पूछताछ की है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उसने पाकिस्तान में धर्म बदलकर निकाह कर लिया है. अंजू का कहना है कि उसे बच्चों की याद आ रही थी और उनसे मिलने के लिए ही आई है. हालांकि, अलवर में उसके ससुराल के लोगों का कहना है कि इस घर में उसके लिए कोई जगह नहीं है. दूसरी ओर मध्य प्रदेश में उसके मायके वालों को उसकी वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ी है और उन्होंने भी उससे सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं. भारत में अंजू के पति अरविंद तो अब उसका नाम तक सुनने को राजी नहीं है. मीडिया ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो वह भड़क गए और कहा कि उसने मुझे धोखा दिया है. मेरे बच्चों पर भी अब उसका कोई हक नहीं है. अंजू के दोनों बच्चे अभी भिवाड़ी में अरविंद के ही साथ रहते हैं. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर पाकिस्तान से भारत बच्चों से मिलने आई अंजू की उनसे मुलाकात हो भी पाएगी या नहीं. क्या वह वापस पाकिस्तान लौटकर जाएगी या भारत में ही रहेगी?
मायके में भी लग गया है नो एंट्री का बोर्ड
मध्य प्रदेश में अंजू का मायका है लेकिन उसके पिता को पड़ोसियों ने साफ अंदाज में कह दिया है कि वह उसे यहां नहीं रख सकते हैं. स्थानीय मीडिया से बातचीत में अंजू के मायके वाले पड़ोसियों ने कहा कि यहां उसके लिए कइई जगह नहीं है. हमने उसके परिवार को भी कह दिया है कि अगर वो लोग उसे शरण देंगे तो हम उनका बायकॉट करेंगे. दूसरी ओर भारत पहुंचने के बाद अंजू ने कहा कि वह अपने बच्चों से मिलने के लिए बेकरार है और यहां लौटकर बहुत खुश है.
पाकिस्तान वापस लौटने पर नहीं दिया कोई बयान
अंजू से जब पूछा गया कि वह वापस पाकिस्तान जाएगी तो उसने खुलकर कुछ नहीं कहा है. अंजू ने कहा कि पाकिस्तान में मुझे काफी प्यार और सम्मान मिला है. उन्होंने खुले दिल से मेरा स्वागत किया. मैंने अभी फैसला नहीं किया है कि भारत में ही रहूंगी या पाकिस्तान वापस जाऊंगी. उसने यह जरूर कहा कि वह अपने पति अरविंद से तलाक लेगी और बच्चों को अपने साथ पाकिस्तान लेकर जाना चाहती है. उसने यह भी कहा कि बच्चों से उसकी फोन पर बात होती रहती है.