एनिमल पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। संभव है कि ये रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाए। यह हमारी नहीं बल्कि मशहूर फिल्म समीक्षकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय है।
ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके क्रेज का आकलन किया जा सकता है। इसी दिन रिलीज हो रही विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर एनिमल के कलेक्शन के आस-पास भी नहीं रहेगी।
‘सैम बहादुर का फर्स्ट डे कलेक्शन एनिमल के फर्स्ट डे कलेक्शन का दसवां हिस्सा ही होगा या हो सकता है कि उससे भी कम हो। हालांकि एनिमल की लेंथ और एडल्ट सर्टिफिकेट मिलने से इसे थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है।’
देश के मशहूर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी के मुताबिक एनिमल 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, उम्मीद है कि यह रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ देगी। डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी का कहना है कि इस फिल्म के नंबर्स शाहरुख-सलमान की फिल्मों के आस-पास पहुंच सकते हैं। हालांकि यह मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव नहीं।
फिल्म को लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना रीजन में पॉजिटिव रिस्पॉन्स है। साउथ इंडस्ट्री को कवर करने वाले फेमस ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म वहां (साउथ रीजन) 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है।
क्या एनिमल का ओवरऑल कलेक्शन शाहरुख खान की फिल्म पठान या जवान के आस-पास पहुंच सकता है। इस सवाल के जवाब में मशहूर ट्रेड एक्सपर्ट और डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी ने कहा, ‘बेशक, यह फिल्म कोई भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। रणबीर कपूर इस जेनरेशन के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक हैं। मुझे लगता है कि यह रणबीर के करियर की सबसे सफल फिल्म बन सकती है।’
देश के मशहूर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा, ‘इस क्लैश से एनिमल को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन सैम बहादुर को जरूर नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। सैम बहादुर को थोड़ा लेट रिलीज करना चाहिए था।’
फिल्म लगभग साढ़े तीन घंटे की है, क्या इससे फिल्म की परफॉर्मेंस पर कुछ फर्क पड़ सकता है? जवाब में नाहटा ने कहा, ‘फिल्म लंबी है, इसमें गाने भी बहुत ज्यादा हैं। फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट भी मिला है। ये दो-तीन कारक फिल्म को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि मेरा यह भी मानना है कि अगर फिल्म अच्छी रही तो इसे कोई भी ताकत हिट होने से नहीं रोक सकती। ये सारे निगेटिव पॉइंट्स पॉजिटिव पॉइंट्स में बदल जाएंगे।’
कोमल नाहटा ने आगे कहा, ‘अभी यह कहना मुश्किल है कि एनिमल शाहरुख खान या सलमान खान की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी, हालांकि असंभव कुछ भी नहीं है। संदीप रेड्डी वांगा ने एक ही हिंदी फिल्म (कबीर सिंह) बनाई है, वो कितनी बड़ी हिट रही है, ये सभी जानते हैं। ऑडियंस के दिमाग में यह बात जरूर होगी।’
सैम बहादुर के साथ क्लैश और A सर्टिफिकेट मिलने से फिल्म को नुकसान होगा या नहीं, इस पर अक्षय राठी की राय कुछ और है। उन्होंने कहा, ‘एनिमल और सैम बहादुर दोनों अलग-अलग टॉपिक पर बनी फिल्में हैं। सैम बहादुर जहां रियल लाइफ बेस्ड फिल्म है, वहीं एनिमल प्रॉपर बॉलीवुड ओल्ड स्कूल ड्रामा वाली फिल्म है। दोनों की ऑडिंयंस भी अलग-अलग है। मुझे नहीं लगता है कि इससे दोनों फिल्मों के बिजनेस पर कोई फर्क पड़ेगा।
एनिमल ओपनिंग डे पर ही बड़े अमाउंट के साथ खुलेगी, वहीं सैम बहादुर वर्ड ऑफ माउथ के साथ आगे बढ़ेगी। मतलब अगर फिल्म अच्छी होगी तो लोग इसे भी देखने जरूर जाएंगे। उदाहरण के लिए गदर-2 और OMG-2 को देख लीजिए। दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई थीं। गदर-2 जहां ब्लॉकबस्टर हो गई वहीं OMG-2 को वर्ड ऑफ माउथ का काफी ज्यादा फायदा मिला।
A सर्टिफिकेट से एनिमल को कोई नुकसान नहीं होगा। यह फिल्म बच्चों के लिए बनाई ही नहीं गई है। यह फिल्म सिर्फ मैच्योर लोगों के लिए है। हालांकि बच्चों को निराश होने की जरूरत नहीं है। वे सैम बहादुर के रूप में एक प्रेरणा देने वाली फिल्म देख सकते हैं।’
विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। फिल्म में सैम मानेकशॉ के जीवन के कई अहम पहलुओं को पेश किया गया है। मुख्य रूप से इसमें 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई गई है।
विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। फिल्म में सैम मानेकशॉ के जीवन के कई अहम पहलुओं को पेश किया गया है। मुख्य रूप से इसमें 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई गई है।
तेलुगु क्षेत्र में भी एनिमल अच्छा कारोबार कर सकती है- रमेश बाला
साउथ के फेमस फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कहा, ‘फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दोनों साउथ से हैं, इसलिए वहां पर फिल्म अच्छा-खासा कलेक्शन कर सकती है। यह फिल्म आंध्र प्रदेश और तेलंगाना रीजन में अच्छा परफॉर्म कर सकती है।
रणबीर कपूर ने साउथ में आकर फिल्म का प्रमोशन भी किया है। पहले दिन फिल्म 80-90 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर सकती है। साउथ में फिल्म 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। जबकि जवान 1500 स्क्रीन (हाईएस्ट) पर रिलीज हुई थी। साउथ रीजन में इतने स्क्रीन काउंट पर हिंदी फिल्म का रिलीज होना अपने आप में स्पेशल है।
एनिमल के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी के मुताबिक यह फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। उन्होंने कहा, ‘एडवांस बुकिंग देखी जाए तो यह रणबीर कपूर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती है। गौर करने वाली बात है कि यह एक नॉन हॉलिडे फिल्म है। बाकी सैम बहादुर के साथ क्लैश पर बिजनेस थोड़ा बहुत डिवाइड जरूर होगा।’
बता दें कि अनिल थडानी देश के जाने-माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं। अनिल की कंपनी ने ही एनिमल का डिस्ट्रीब्यूशन किया है। अनिल ने 90s की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन से शादी की है।