बिधूड़ी पर कार्रवाई ना होने से नाराज दानिश अली ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

दानिश अली पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित टिप्पणी की। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और सियासत तेज हो गई। विपक्ष बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग करता रह गया और इधर बिधूड़ी को राजस्थान में पार्टी ने एक नयी जिम्मेदारी दे दी।
उन्हें बीजेपी ने राजस्थान में टोंक जिले का प्रभारी बनाया है। अब इसे बिधूड़ी के प्रमोशन के तौर पर देखा जा रहा है।
विपक्षी खेमे में बीजेपी के इस कदम को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। ऐसे में सपा नेता एसटी हसन ने कहा है कि हमने तो पहले ही कहा था कि बिधूड़ी का कद इस मामले के बाद बढ़ेगा और मुमकिन है कि जल्द ही बिधूड़ी को मंत्री पद की भी शपथ दिला दी जाए।
उन्होंने कहा बीजेपी में ये होड़ लगी हुई है कि मुस्लिमों को जितना बुरा भला कहा जाए, उनको जितना टॉर्चर करेगें, उनको उतना ही बड़ा मिलेगा।
बता दें कि मामले को एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है। इस पर अभी तक बिधूड़ी पर कार्रवाई ना होने से नाराज दानिश अली ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। साथ ही दानिश का ये भी कहना है कि जहां से भी बिधूड़ी को प्रभारी बनाया गया है वहां से बीजेपी का सफाया होना तय है।