बॉलीवुड फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने फिल्म के बाद उनके अंदर आए बदलाव पर बात की। वहीं जल्दी ही लव हॉस्टल (Love Hostel) में नजर आने वाले अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी अपने किरदार और कैसे किरदार वो करना चाहते हैं, इस बारे में बात की है। इसके अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor) और हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) की जोड़ी एक साथ नजर आएगी।
अभिनेत्री अनन्या पांडे के लिए ‘गहराइयां’ सीखने का एक मौका था और उन्हें खुशी है कि बतौर कलाकार एवं व्यक्ति के रूप में उनमें बहुत बदलाव आया है। शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित ‘गहराइयां’ जटिल आधुनिक रिश्तों पर आधारित है। इसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा मुख्य भूमिका में हैं।’स्टूडेंट ऑफ द ईयर2′ से 2019 में हिन्दी सिनेमा में कदम रखने वाली अनन्या ने ‘पति पत्नी और वो’ और ‘खाली पीली’ में भी काम किया है। अभिनेत्री का कहना है कि उनका हमेशा से मानना था कि ‘गहराइयां’ उनके लिए सीखने का अच्छा अवसर होगा।
अनन्या ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘मैं शकुन और दीपिका के साथ काम करना चाहती थी। मैंने सीखने के लक्ष्य से फिल्म में काम किया। मैं जितना संभव था सीखने की कोशिश कर रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि इस फिल्म के साथ-साथ मुझे बतौर व्यक्ति और अभिनेता सीखने तथा बेहतर बनने का मौका मिलेगा। मैं खुश हूं कि इससे मुझमें बदलाव आया है। मुझे अपने काम में ईमानदारी नजर आई क्योंकि मैं बेहतर हो रही हूं और हर फिल्म के साथ और बेहतर बनने की कोशिश करूंगी।’
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने कहा कि वह अलग तरह के असरदार किरदार निभाने के लिए प्रयासरत हैं। वह अपनी आगामी फिल्म ‘लव हॉस्टल’ में खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। ‘लव हॉस्टल’ अपराध आधारित थ्रिलर फिल्म है जो उत्तर-भारत के ग्रामीण परिवेश पर केंद्रित है। इसके पटकथा लेखन और निर्देशन का काम शंकर रमन ने किया है। शंकर रमन इसके पहले पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘गुड़गांव’ का निर्देशन कर चुके हैं। ‘लव हॉस्टल’ में युवा-युगल (विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा) की उठा-पटक भरी यात्रा को दर्शाया गया है। ‘लव हॉस्टल’,25 फरवरी को जी5 पर रिलीज होगी।
फिल्म में युगल को एक भाड़े के क्रूर बदमाश (देओल) द्वारा धमकाया जाता है। ‘क्लास ऑफ 83’ और आगामी फिल्म ‘लव हॉस्टल’ का उदाहरण देते हुए देओल ने कहा कि यह उनकी ऑनस्क्रीन छवि तोड़ने और विभिन्न भूमिकाओं की तलाश करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि वह खुद को मुख्य भूमिका निभाने तक सीमित नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने ‘क्लास ऑफ 83’ की थी तो मेरी मुख्य भूमिका नहीं थी, मैं उन पात्रों में से एक था जो कहानी के लिए महत्वपूर्ण हैं। ठीक वैसा ही ‘लव हॉस्टल’ के साथ है। मैं इसमें एक किरदार निभा रहा हूं, मैं मुख्य भूमिका में नहीं हूं।’
बॉबी ने कहा कि वह अपनी छवि को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वह यह भी मानते हैं कि दर्शक इतने बदल गए हैं कि वे अब एक अभिनेता को विभिन्न भूमिकाओं, पात्रों के साथ स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। 53 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह दमदार और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहते हैं, ताकि लोग उसकी कल्पना नहीं कर सकें जैसे कि वेब-शृंखला ‘आश्रम’ में उन्होंने एक स्वयंभू संत की भूमिका निभाई थी।’लव हॉस्टल’ में देओल ‘डागर’ की भूमिका में नजर आएंगे। देओल ने ‘लव हॉस्टल’ का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कभी इतनी गहराई वाली नकारात्मक भूमिका नहीं निभाई है।
नेटफ्लिक्स ने अपनी रिवेंज थ्रिलर फिल्म ‘थार’ की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म ‘थार अस्सी के दशक की कहानी है। यह कहानी सिद्धार्थ यानी हर्षवर्धन कपूर की है। पुष्कर में नौकरी के लिए शफ्टि होने के बाद, सिद्धार्थ अपने अतीत का बदला लेने के लिए सफर पर निकल पड़ता है। इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं। राज सिंह चौधरी के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है।
केएफसी नेटवर्क और नेटफ्लिक्स ने मिलकर ‘थार ‘ को बनाया है। फिल्म के निर्माता और अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, ‘हमने थार के साथ जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है और कई कारणों से फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह राजस्थान में स्थापित एक थ्रिलर है जो क्लासिक वेस्टर्न शैली की है, जो भारतीय सिनेमा और दर्शकों के लिए पहली बार पेश की गई है। स्क्रीन पर हम हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख की ताजा जोड़ी देखते हैं और ऑफ-स्क्रीन हम निर्देशक राज सिंह चौधरी को महत्वाकांक्षी, जोखिम लेने वाले नवोदित कलाकारों की एक टीम के साथ जादू करते हुए देखते हैं अभिनेता और नर्मिाता के रूप में, मैंने हमेशा नई सामग्री के साथ आगे बढ़ाने और यथास्थिति को तोड़ने की कोशिश की है।’