अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसके रीमेक से साउथ हीरो ने छापे 137 करोड़, लॉकडाउन में सिनेमाघरों में लग गई थी भीड़ ?

बॉलीवुड में बीते कई सालों से साउथ फिल्मों का रीमेक बनाने का ट्रेंड बढ़ चला है. ‘तेरे नाम’, ‘गजनी’, ‘दृश्यम’ ऐसी कई फिल्में हैं, जिसका रीमेक बनाकर हिंदी इंडस्ट्री के फिल्ममेकर्स ने करोड़ों छापें हैं. लेकिन यहां हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो ऑरिजनली बॉलीवुड में बनी और तेलुगु में उसका रीमेक बना, तो ब्लॉकबस्टर हो गई.

अमिताभ बच्चन की यह फिल्म 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 157 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया. पांच साल बाद इस फिल्म का तेलुगु रीमेक बनाया गया. लुगु फिल्म में पवन कल्याण ने लीड रोल निभाया. फिल्म का नाम ‘वकील साब’ है. हालांकि इसे हिंदी वर्जन से थोड़ा अलग दिखाने के लिए कई फाइट सीक्वेंस और एक्शन डाले गए, जिसकी वजह से इससे बनने में 70 करोड़ रुपए लगे.

कोराना वायरल महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बीच साल 2021 में पवन कल्याण स्टारर यह फिल्म रिलीज हुई. इसने लॉकडाउन में 137 करोड़ रुपए कमाए. लॉकडाउन में जब फिल्में 10 करोड़ भी नहीं कमा पा रही थी, तब इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई. अमिताभ बच्चन की फिल्म का नाम ‘पिंक’ है. शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और एंड्रिया तारियांग, विजय वर्मा और अंगद बेदी जैसे कलाकार हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.1 हैं. वहीं, पवन कल्याण स्टारर वकील साब को वेणु श्रीराम ने डायरेक्ट किया. इसमें अंजली, निवेता थॉमस अनन्या नागल्ला और श्रुति हासन हैं. फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.9 है.