पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में अमित शाह का विकास पर रहा फोकस, कहा- यहां पर्यटन केंद्र बनने की है क्षमता

पूर्वोत्तर में विकास और खुशहाली लाने के साथ उसे विश्व पटल पर बढ़ावा देने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। यह बात शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर परिषद के 69वें पूर्ण अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चाहे नैसर्गिक सौंदर्य की बात हो या सांस्कृतिक विरासत की, यह क्षेत्र पर्यटन का बड़ा केंद्र बनने की पूरी क्षमता रखता है।

उन्होंने कहा कि मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा था कि पूर्वोत्तर के विकास से ही भारत का विकास होगा। दशकों तक उपेक्षित रहे इस क्षेत्र में मोदी के कार्यकाल में शांति स्थापित हो सकी और विकास को गति मिली। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास परियोजनाएं लाने और लोगों को रोजगार मुहैया कराने में पूर्वोत्तर परिषद का बड़ा योगदान है।

उन्होंने कहा कि यहां के विकास कार्यो का बारीकी से परीक्षण करने पर पता चलता है कि इस क्षेत्र में वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में जो काम शुरू हुए वे काफी अहम रहे। केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के विकास के लिए हर संभव कार्य करने को तैयार है। देश को पांच ट्रिलियन (पांच खरब) डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में यह क्षेत्र अहम भूमिका निभाएगा। इस क्षेत्र के बहुत से क्षेत्र अभी विकसित नहीं हो पाए हैं। इसके लिए कैबिनेट ने तय किया है कि परिषद को आवंटित राशि का 30 फीसद हिस्सा विकास कार्यो पर खर्च किया जाए।

बैठक से पूर्व शिलांग पहुंचने पर मेघालय के मुख्यमंत्री सीके संगमा और केंद्रीय मंत्री व पूर्वोत्तर परिषद के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने शाह का हेलीपैड पर स्वागत किया। परिषद की बैठक में असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और राज्यपाल जगदीश मुखी, मिजोरम के सीएम जोरामथंगा को छोड़ अन्य छह राज्यों के राज्यपालों व मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में असम और मिजोरम के मंत्री व अधिकारी मौजूद रहे।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ