गृह मंत्री अमित शाह आज नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के साथ बैठक करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञान भवन में आयोजित होनी वाली इस बैठक में दस नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह इन राज्यों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य के रोड मैप पर मुख्यमंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा इस दौरान सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
दस नक्सल प्रभावित राज्यों में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान तेज करने की योजना बना रहा है जहां पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों पर बड़े हमले हुए हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, उनकी समस्याओं के साथ विकास पर चर्चा करना है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में शामिल होने शनिवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं।