केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं। शाह ने रविवार यानी 6 अगस्त को पुणे में सेंट्रल रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी का पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ पहली बार मंच साझा किया।
शाह ने भाषण में कहा, ‘सबसे पहले अजित दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं पहली बार इनके साथ मंच साझा कर रहा हूं। मैं दादा को एक बात कहना चाहता हूं। दादा आप बहुत समय के बाद सही जगह पर बैठे हो। यही जगह सही थी, मगर बहुत देर कर दी आपने।
अमित शाह के पास गृह मंत्री के अलावा सहकारिता मंत्री का पद भी है। अमित शाह ने CRCS डिजिटल पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा- मैं घोषणा करना चाहता हूं कि आज सारा सहकारिता का क्षेत्र डिजिटल हो गया है। अब इस पोर्टल से सारे काम होंगे।
अजित पवार ने 8 विधायकों सहित 2 जुलाई को महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ के तुरंत बाद ट्विटर प्रोफाइल बदला और लिखा- डिप्टी सीएम ऑफ महाराष्ट्र। अजित 8 विधायकों छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव अत्राम, संजय बनसोड़े, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ के साथ 2 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे राजभवन पहुंचे। 3 बजते-बजते CM शिंदे और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने बुधवार को शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया। अजित ने खुद को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताया। प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में 30 जून को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी, उसी में यह फैसला हुआ था।