नगरोटा में सुरक्षा बलों की सतर्कता ने जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों का समय रहते सफाया तो कर दिया है लेकिन केंद्र सरकार इस पूरे घटनाक्रम को एक चेतावनी के तौर पर ले रही है। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में इस हमले के संदर्भ में सुरक्षा इंतजामों की उच्चस्तरीय समीक्षा की गई। वहीं विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत आतंकवाद से राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार है।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त आफताब हसन खान को सम्मन कर बुलाया और उन्हें स्पष्ट शब्दों में बताया कि, भारत सीमा पार आतंकवाद से अपनी राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाक उच्चायुक्त को बुलाने की वजह यह है कि जैश-ए-मोहम्मद का संचालन पाकिस्तान से ही हो रहा है और भारत का मानना है कि पाकिस्तान सेना उसे पूरी मदद कर रही है।
विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 19 नवंबर की नगरोटा में आतंकियों को मारे जाने की घटना की शुरुआती जांच यह बताती है कि यह हमला करने के लिए भारत में घुसे आतंकी पाकिस्तान से संचालन हो रहे आतंकी संगठन जैश के सदस्य हैं। इस आतंकी संगठन पर संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। जैश ने पहले भी भारत में कई हमले किये हैं। भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद जब्त किए गए जो संकेत देता है कि आतंकी काफी तैयारी से आए थे।
यह भी संकेत है कि आतंकियों का मकसद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शांति और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला करके उसे नुकसान पहुंचाना था। पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को बुला कर फटकार लगाई साथ ही भारत पर हमला करने की साजिश पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। भारत ने दो-टूक कहा कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकी संगठनों को मदद देना बंद करे और उनके ढांचे को तबाह करे।
भारत ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से किए गए वादे को पूरा करना चाहिए और अपने देश के आतंकियों को भारत के खिलाफ किसी भी तरह के हमला करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।
विदेश मंत्रालय के इस बयान को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं क्योंकि इससे पहले जब भी पाकिस्तान के उच्चायुक्त को बुलाया गया है ऐसी चेतावनी नहीं दी गई है। सनद रहे कि पिछले हफ्ते एलओसी पर अकारण गोलीबारी में कई भारतीय नागरिकों की मौत के बाद भी पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को बुलाया गया था। सूत्रों का कहना है कि भारत में जैश की नए सिरे से सक्रियता बेहद चिंताजनक है।
इस बार शुरुआत से ही चौकसी बरती जा रही है। जैश के आतंकियों इसी तरह से पूर्व में घुसपैठ करके पठानकोट जैसे हमले को अंजाम दे चुके हैं। जैश का मुखिया मौलाना मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान पिछले एक दशक से झूठ पर झूठ बोलता रहा है। पठानकोट हमले के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया था और बाद में बहावलपुर स्थित उसके हेडक्वार्टर पर भी पाबंदी लगाई गई थी। मसूद अजहर को कुछ समय के लिए जेल में भी बंद किया गया था लेकिन अब उसके बारे में कोई जानकारी पाक सरकार नहीं देती है।
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ