अमीषा पटेल के भाई अस्मित पटेल इन दिनों अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं

एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अस्मित पटेल इन दिनों अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्टर कभी रिया सेन के साथ MMS लीक होने वाली घटना पर सफाई दे रहे हैं, तो कभी मल्लिका शेरावत का गला घोटने वाली घटना पर बात कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के भाई सोहेल खान और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर के बीच हुए झगड़े का खुलासा किया है।
अस्मित पटेल ने कहा- एक बार नाइटक्लब में सोहेल खान और सिकंदर खेर किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे। दोनों की लड़ाई छुड़ाने के चक्कर में दोनों के मुक्के मुझे झेलने पड़े। मैं उन दोनों को अलग कर रह था। सिकंदर ने मुझे धक्का देते हुए बोला कि तू बीच में क्यों पड़ रहा है? मैं उसे बचाने की कोशिश कर रहा था और उसने मुझे गली दी, हाथ उठाया।
अस्मित पटेल ने कहा- जब सिकंदर ने मुझपर हाथ उठाया तो मैंने भी उसपर हाथ उठा दिया। इसकी वजह से अब भी मुझसे नाराज है। जब कि उस लड़ाई तो मैं शामिल ही नहीं था। मैं वहां से सिकंदर को बाहर लाने की कोशिश कर रहा था,ताकि झगड़ा शांत हो जाए।
जब अश्मित पटेल और रिया सेन का एक MMS लीक हुआ। उस समय अश्मित को इस पर दोषी ठहराया गया था। साथ ही उनका रिया से रिलेशनशिप भी खत्म हो गया था। अब सालों बाद अश्मित ने MMS लीक पर सफाई दी है।