69,000 भर्ती अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच मायावती ने योगी सरकार से की बड़ी अपील

69,000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव करने के बाद मंगलवार को आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और योगी सरकार में काबीना मंत्री आशीष पटेल के आवास पहुंचे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने तीन मांगें रखीं.

अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी सरकार से बड़ी अपील की है.

बसपा चीफ ने लिखा कि शिक्षकों को यह आश्वासन दिया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का सरकार द्वारा पूर्णरूप से अनुपालन किया जायेगा और उसके तहत नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे. इस आश्वासन को देने के बाद अभी तक नियुक्ति पत्र जारी ना करना यह उनके साथ अन्याय है. सरकार इस पर अमल करे. 69,000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने आज मंगलवार को सुबह अपना दल एस पार्टी कार्यालय व मंत्री आशीष पटेल के आवास का घेराव किया. अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ के डबल बेंच से दिए गए फैसले का पालन किए जाने की मांग को लेकर मंत्री के घर के सामने धरने पर बैठे थे. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी यहां लगातार नारेबाजी कर रहें है.. इस दौरान यहां मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात थे.

कल सोमवार को अभ्यर्थियों ने केशव मौर्य का आवास घेरा था और घंटो प्रदर्शन किया था. आज धरना दे रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि हाई कोर्ट का जो फैसला आया है सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करें और आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को न्याय देते हुए उनकी नियुक्ति का मार्ग सही करे. अभ्यर्थियों ने दागी अधिकारियों को तत्काल हटाकर नए अधिकारी नियुक्त करने की भी मांग की है जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरा किया जा सके.

Leave a Comment