सीरिया के आसमान में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, ईरान का एक पैसेंजर प्लेन सीरिया के एयरस्पेस से होकर उड़ान भर रहा था. तभी दो अमेरिकी फाइटर एयरक्राफ्ट उसके पास आ गए. हादसे से बचने के लिए विमान के पायलट ने अल्टीट्यूड बदला जिसके चलते विमान के अंदर कुछ यात्री घायल हो गए.
महान एयरलाइन के प्लेन में सवार कुछ यात्री बेहोश होकर विमान के फर्श पर गिर गए. ये विमान तेहरान से बेरूत जा रहा था. फिलहाल ईरान ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, अमेरिकी वायुसेना का कहना है कि एफ-15 फाइटर प्लेन सुरक्षित दूरी पर थे. इस घटना से अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है.
तेहरान और वाशिंगटन के रिश्तों में 2018 से ही कड़वाहट आ गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के 2015 परमाणु समझौते के साथ छह शक्तियों को खुद को अलग कर लिया था और ईरान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए उस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.
ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी IRIB के मुताबिक, इस हादसे में कुछ यात्रियों के सिर पर चोट आई, जबकि एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक बुजुर्ग यात्री फर्श पर गिरा पड़ा था. सभी यात्रियों को बेरूत हवाई अड्डे पर उतार दिया गया है. जिन यात्रियों को चोटें आई हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही विमान वापस तेहरान आ गया है.
अमेरिकी सेना की मध्य कमान, जो क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों की देखरेख करती है, ने कहा कि एफ -15 फाइटर जेट, ईरानी विमान का विजुअल निरीक्षण कर रहा था. यह निरीक्षण उस वक्त हो रहा था, जब विमान सीरिया में तानफ गैरीसन के पास से गुजरा, जहां अमेरिकी सेना मौजूद है.
अमेरिकी मध्य कमान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि एफ -15 ने ईरानी विमान से करीब 1,000 मीटर (3,280 फीट) की सुरक्षित दूरी पर विजुअल निरीक्षण किया. इसका मतलब जवानों की सुरक्षा था. एक बार एफ -15 पायलट ने विमान को महान एयर यात्री विमान के रूप में पहचाना, फिर एफ -15 ने विमान से सुरक्षित रूप से दूरी बनाई.