रूस को टक्कर देने के लिए अमेरिका करेगा, नए मिसाइल डिफेंस सिस्टम का टेस्ट

अमेरिका में कोरोना वायरस ने भयानक तबाही मचाई हैं, इस महामारी के कारण  अमेरिका में इस खास डिफेंस सिस्टम का परीक्षण करने में बहुत ही देरी हुई। अमेरिका के द्वारा किया गया यह परीक्षण सफल होता हैं तो जल्द से इस नए मिसाइल डिफेंस सिस्टम का एडवांस सिस्टम तैनात किया जाएगा।

अमेरिका के इस डिफेंस सिस्टम का नाम इंटीग्रेटेड एयर एंड मिसाइल डिफेंस बैटल कमांड सिस्टम रखा गया हैं, जिसका  न्यू मैक्सिको में व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंजर लिमिटेड यूजर टेस्ट किया जा रहा हैं, जबकि कई इंजीनियर डेटा बेस जो इस टेस्ट से जुड़े हुए हैं, उसका चेक कर रहें हैं।

अमेरिका का यह मिसाइल खतरे के निकट मौजूद दूसरे रडार से प्राप्त जानकारी के माध्यम से कोई भी एरियल डिफेंस सिस्टम मिसाइल को लांच किया जा सकता हैं। इसके माध्यम से खतरे से निपटने में काफी कम समय लगेगा, और  दुश्मन को खत्म किया जा सकेगा।

इस खास डिफेंस सिस्टम को लेकर अमेरिकी आर्मी ने कहा है कि इसमें प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने के लिए पैट्रियत मिसाइल बैटरी एक साथ में मिलकर काम करेंगे। इजरायल के आयन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम को आईबीएस में अमेरिकी मिसाइल सिस्टम के अलावा सम्मिलित किया जाने वाला हैं।

अमेरिका के सैनिकों ने बताया कि यदि इस बैटल कमांड सिस्टम का परीक्षण सफल हो जाता हैं तो इसे सर्विस में कमिशन 2022 तक हो जाएगा, और इसे अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर भी भविष्य में तैनात किए जाने की योजना बनाई गई हैं।