अमेरिका (United States of America) के विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी (Shah Mahmood Qureshi) से फोन पर बात कर के अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल (Daniel Pearl) की हत्या करने वाले आतंकवादियों की जवाबदेही तय किए जाने की बात की. 38 साल के डेनियल पर्ल द वॉल स्ट्रीट जर्नल के एशिया में ब्यूरो चीफ थे. वो पाकिस्तान में आईएसआई और अल-कायदा के बीच कनेक्शन की छानबीन कर रहे थे जब साल 2002 में उन्हें अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी. आतंकियों ने उनका गला काट दिया था. इस निर्मम हत्या की विश्व पटल पर बहुत आलोचना हुई थी. अमेरिका में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शुक्रवार को कहा कि ब्लिंकेन ने शाह महमूद से फोन पर बात कर के पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा डेनियल पर्ल आतंकियों को रिहा करने के निर्णय पर चिंता जाहिर की. प्राइस ने कहा- “ब्लिंकेन और कुरेशी ने डेनियल पर्ल की हत्या करने वाले आतंकी अहमद ओमर सईद शेख और अन्य आतंकियों के जवाबदेही तय करने की बात की है.”
प्राइस ने कहा कि अफगान शांति प्रक्रिया के लिए ब्लिंकेन और कुरेशी ने अमेरिका-पाकिस्तान के सहयोग को लेकर भी बात की है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कुरेशी ने एंथनी ब्लिंकेन को विदेश मंत्री के रूप में अमेरिका के विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी है. साथ ही अमेरिका के साथ पाकिस्तान के रिश्तों को मजबूत करने पर भी चर्चा की है.
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ