अमेरिका में सबसे ज्यादा 8.49 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले

यूरोप और अमेरिका के बाद अब भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ना शुरू हो गए हैं। बीते 24 घंटे में पूरी दुनिया में 26.96 लाख नए कोरोना केस मिले हैं। शुक्रवार को अमेरिका में एक बार फिर सबसे ज्यादा 8.49 लाख, फ्रांस में 3.28 लाख, ब्रिटेन में 1.78 लाख, भारत में 1.41 लाख, स्पेन में 1.15 लाख, अर्जेंटीना में 1.10 लाख और इटली में 1.08 लाख कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 6,369 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।
अमेरिका में हर दिन औसतन 7 लाख कोरोना और ओमिक्रॉन के केस मिल रहे हैं। हालात इस कदर खराब हो रहे हैं कि अब देश में सरकारी कर्मचारियों की कमी भी साफ नजर आने लगी है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना और ओमिक्रॉन की वजह से देश में एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर कमजोर होने लगा है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, बस ड्राइवर्स और दूसरी पब्लिक सर्विस गंभीर रूप से प्रभावित हो रही हैं। अब अफसरों के सामने दिक्कत यह है कि वो किस तरह लोगों तक जरूरी सेवाएं पहुंचाएं। रिपोर्ट में न्यूयॉर्क का उदाहरण दिया गया है। यहां 6300 सबवे ऑपरेटर्स और कंडक्टर्स हैं। इनमें से 1300 कोरोना या ओमिक्रॉन पॉजिटिव हैं। लिहाजा, इसके ऑपरेशन्स में दिक्कत आने लगी है। 22 में से 3 सबवे लाइन्स पर ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं।