अमेरिका ने इस एंटीबॉडी को दी मंज़ूरी

दुनिया में कोरोना महामारी संकट और भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। कई देशों के वैज्ञानिक कोविड की वैक्सीन तैयार करने में दिन रात एक कर रहे है। कोविड को लेकर विश्वभर में एंटीबॉडी ड्रग से उपचार पर चर्चा हो रही है। इस दौरान अमेरिका में कोराना के उपचार में एक एंटीबॉडी दवा के इमरजेंसी इस्तेमा को मंजूरी दी जा चुकी है। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि एक प्रयोगात्मक एंटीबॉडी दवा रेजेनरॉन(Regeneron) या REGN-COV2 एंटीबॉडी दवा, जो कोविड से लड़ने में सहायता करती है उसके इमरजेंसी उपयोग को मंजूरी दे दी गई है। इस एंटीबॉडी दवा का उपयोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने कोविड पॉजिटिव होने पर किया था। ट्रंप ने कहा था कि इससे उनकी रिकवरी तेज हुई।

एफडीए से मिली मंजूरी: जंहा इस बात का पता चला है कि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(FDA) ने हॉस्पिटल में भर्ती होने और बिगड़ते हालात में हल्के से मध्यम लक्षणों वाले मरीजों को रेजेनरॉन(Regeneron) या REGN-COV2 एंटीबॉडी दवा देने को मंजूरी दी जा चुकी है। दवा को एक IV इंजेक्शन के माध्यम से उपचार के दौरान सिर्फ एक बार दिया जा सकेगा। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(एफडीए) ने 12 वर्ष से ज्यादा आयु के वयस्कों और बच्चों में जिसके इस्तेमाल की अनुमति दी है, जिनका वजन कम से कम 88 पाउंड (40 किलोग्राम) है और जो उम्र या कुछ अन्य चिकित्सीय स्थितियों की वजह से कोविड-19 से गंभीर बीमारी के उच्च जोखिम में हैं।

एंटीबॉडी दवा रेजेनरॉन क्या है ?: मिली जानकारी के अनुसार एंटीबॉडी दवा रेजेनरॉन(Regeneron) या REGN-COV2, दो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का एक कांबिनेशन है। इसे खास तौर पर कोविड फैलाने वाले वायरस SARS-CoV-2 के संक्रमण को समाप्त करने या कम करने के लिए तैयार कर दिया गया है।

रेजेनरॉन ने बताया कि प्रारंभिक खुराक संघीय सरकार आवंटन कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 300,000 मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली है। मरीजों को इस दवा के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन IV देने की लागत का कुछ हिस्सा देना पड़ सकता है। एक तरह से ये दवा अमेरिकियों के लिए मुफ्त उपलब्ध की जाने वाली।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ