अमेरिका: अदालत में दिखा गजब का नजारा, वीडियो ट्रायल के दौरान सर्जरी कर रहा था डॉक्टर

सेक्रेमेंटो. सुपीरियर कोर्ट ऑफ कैलिफोर्निया (Superior Court of California) में एक मुकदमा चल रहा था, जहां एक डॉक्टर के खिलाफ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले की सुनवाई की जानी थी. अदालत की तरफ से यह सुनवाई वीडियो कॉल (Video Call) के जरिये की जा रही थी. इस दौरान प्लास्टिक सर्जन अदालत के सामने कैमरे के जरिये पेश हुआ, तो पता लगा कि वे मामले की सुनवाई के दौरान सर्जरी (Surgery) भी कर रहे थे. ऐसे में जज ने सुनवाई को टाल दिया है. वहीं, कैलिफॉर्निया (California) मेडिकल बोर्ड का कहना है कि वे मामले की जांच करेंगे.

गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान डॉक्टर स्कॉट ग्रीन वीडियो कॉल के जरिए पेश हुए. कोरोना वायरस की वजह से अदालत में यह ट्रायल वर्चुअली किया जा रहा था. वीडियो में नजर आया कि डॉक्टर ग्रीन किसी मरीज का इलाज कर रहे हैं और सर्जरी के दौरान पहने जाने वाले कपड़ों में नजर आ रहे हैं. हालांकि, वीडियो में मरीज नजर नहीं आया, जबकि, कमरे में मौजूद मेडिकल मशीनों से बीप की आवाज सुनाई दे रही थी.

कोर्टरूम क्लर्क ने सवाल किया ‘हैलो मिस्टर ग्रीन? क्या आप ट्रायल के लिए उपलब्ध हैं?’ बाद में क्लर्क की भौंहें तन गईं. उन्होंने कहा ‘ऐसा लग रहा है कि आप इस समय ऑपरेटिंग रूम में हैं.’ हालांकि, इस दौरान क्लर्क ने डॉक्टर को यह याद दिलाया कि प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है, क्योंकि यातायात से जुड़े मामलों की सुनवाई कानून के तहत आम जनता के लिए खुली होती है. इसपर ग्रीन ने जवाब दिया कि वे समझते हैं.

वीडियो में नजर आया कि वे कोर्ट कमिश्नर गैरी लिंक का इंतजार करते हुए लगातार अपना काम कर रहे थे. लिंक जैसे ही पहुंचे, तो उन्होंने ग्रीन को स्क्रीन पर देखा और उन्हें मरीज की चिंता हुई. इस दौरान वे मामले पर सुनवाई करने में हिचकते हुए नजर आए. यहां डॉक्टर ग्रीन ने कहा ‘मेरे साथ यहां एक और सर्जन मौजूद है, जो मेरे साथ सर्जरी कर रहे हैं. ऐसे में मैं यहां खड़ा रह सकता हूं और उन्हें सर्जरी करने दे सकता हूं.’

जज ने कहा कि ऐसे हालातों में सुनवाई करना सही नहीं है. उन्होंने ग्रीन को ट्रायल के लिए नई तारीख लेने की बात कही. इस पर डॉक्टर ने माफी मांगी. लिंक ने कहा ‘ऐसा होता है. हम लोगों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, हम उन्हें जिंदा रखना चाहते हैं. यह जरूरी है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ