‘गदर-2’ के डायरेक्टर अनिल पर क्या अरूप लगाई अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ‘गदर-2’ की सक्सेस के बाद फिर से चर्चा में हैं। जहां एक तरफ फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है।
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर से फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ‘गदर 1’ के वक्त भी उनका और अनिल का रिश्ता अच्छा नहीं था।
अमीषा ने यह भी कहा कि गदर-2 में अनिल ने अपने बेटे का प्रमोशन किया पर सारी लाइमलाइट तारा और सकीना के किरदार ने चुरा ली।
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में अमीषा ने कहा, ‘कई लोग मुझसे मेरे और अनिल शर्मा जी के रिलेशनशिप के बारे में पूछते हैं। मैं सबको बता देना चाहती हूं कि हमारा रिश्ता कभी भी अच्छा नहीं रहा, गदर-1 के दौरान भी नहीं। हालांकि, वो मेरे लिए परिवार के सदस्य की तरह हैं और हमेशा रहेंगे।’
फिल्म की स्टोरी पर बात करते हुए अमीषा ने कहा, ‘गदर में मेरे किरदार को राइटर शक्तिमान जी ने क्रिएट किया था ना कि अनिल शर्मा ने। फिल्म में मुझे प्रोडक्शन हाउस जी स्टूडियोज ने कास्ट किया था, अनिल जी ने नहीं। अनिल तो चाहते थे कि फिल्म में मेरी जगह ममता कुलकर्णी को कास्ट किया जाए।
इससे पहलेअनिल ने यह क्लीयर किया था कि वो गदर-2 में हमेशा से ही सिर्फ सनी देओल को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने गोविंदा को सिर्फ इसकी कहानी सुनाई थी।
वहीं अनिल जी तारा के रोल में गोविंदा को कास्ट करना चाहते थे और जी चाहता था कि सनी देओल यह किरदार करें। गदर का पहला पार्ट हो या दूसरा, इस फिल्म को करने की मेरी सिर्फ दो ही वजह रही हैं, एक सनी देओल और दूसरा जी स्टूडियोज।’
अमीषा ने आगे कहा, ‘अनिल जी ने मुझसे कई वादे किए थे पर वो पूरे नहीं किए। मुझे उनके लिए बहुत बुरा लग रहा है कि उन्होंने ‘गदर-2’ के जरिए अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को प्रमोट किया पर सारी लाइमलाइट तारा और सकीना ने चुरा ली
उत्कर्ष बहुत ही प्यारा बच्चा है और उसके पापा भी काफी स्वीट हैं जो उसको प्रमोट करते रहते है। उम्मीद करती हूं कि जल्द ही इंडस्ट्री के बड़े मेकर्स उत्कर्ष को साइन करेंगे। कोई भी लड़का सिर्फ अपने पापा की फिल्मों में ही साइन होना नहीं चाहेग।
अमीषा इससे पहले भी अनिल शर्मा पर ‘गदर-2’ की शूटिंग के दौरान मिस-मैनेजमेंट के आरोप लगा चुकी हैं। फिल्म रिलीज से पहले उन्होंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए फिल्ममेकर पर टेक्नीशियंस की पेमेंट क्लीयर ना करने का भी आरोप लगाया था।इसके अलावा अमीषा ने एक्ट्रेस करीना कपूर पर निशाना साधते हुए बताया है कि करीना ‘कहो ना प्यार है’ से अलग नहीं हुई थीं, बल्कि उन्हें इस फिल्म से हटाया गया था।मीषा ने कहा, ‘करीना ने ‘कहाे ना प्यार है’ छोड़ी नहीं थी। राकेश जी ने मुझे बताया था कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस के चलते करीना को फिल्म छोड़ने के लिए कहा था
उस वक्त फिल्म का सेट तैयार था और पिंकी आंटी (राकेश रोशन की वाइफ और ऋतिक की मां) शॉक्ड थीं कि तीन दिनों में नई एक्ट्रेस कहां से लाएंगे? यह ऋतिक की डेब्यू फिल्म थी और इसलिए सभी काफी परेशान थे।
पिंकी आंटी ने मुझे बताया था कि जिस रात राकेश जी ने मुझे एक शादी में देखा था, वो पूरी रात नहीं सोए थे। उन्होंने कह था कि उन्हें उनके बेटे की डेब्यू फिल्म की हीरोइन मिल गई है।’करीना कपूर ने इंडस्ट्री में अभिषेक बच्चन के अपोजिट फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया था। हालांकि, इससे पहले वो राकेश रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू करने वाली थीं। किसी वजह से उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था और बाद में अमीषा पटेल ने उन्हें रिप्लेस किया था
इससे पहले एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि वो खुश हैं कि उन्होंने ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू नहीं किया। उन्होंने कहा था कि यह फिल्म सिर्फ ऋतिक के लिए बनाई गई थी।
ऋतिक के पापा उनके हर फ्रेम और क्लोज अप पर 5 घंटे का वक्त लगाते थे, वहीं अमीषा को 5 सेकंड भी नहीं देते थे। फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जिनमें अमीष खूबसूरत भी नहीं दिख रही हैं पर यह उनका सपना था तो उन्होंने फिल्म की।’