Bell Bottom को ओटीटी पर जल्दी रिलीज़ करने के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो ने दिया करोड़ों का ऑफर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। महाराष्ट्र में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद अक्षय की ‘बेल बॉटम’ वो पहली फिल्म होगी जिसे बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा। इसी बीच अब फिल्म से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर है कि ‘बेल बॉटम’ को थिएटर में रिलीज़ होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्दी रिलीज़ करने के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो ने 30 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है।

बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक अगर मेकर्स थिएटर में रिलीज़ होने के तीन हफ्ते के अंदर फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने के लिए तैयार हो जाते हैं अमेज़न प्राइम वीडियो की तरफ से उनके साथ 30 करोड़ रुपए में डील की जाएगी। बेबसाइट से बात करते हुए एक एक सूत्र ने इस खबर को कन्फर्म किया है। सूत्र ने बताया, ‘अगर फिल्म रिलीज़ होने के 3 हफ्तों के अंदर उससे ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया तो प्राइम वीडियो की तरफ से मेकर्स को 30 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा दिए जाएंगे, ये दोनों पार्टियों की डील पर निर्भर करता है’।

आपको बता दें कि फिल्म पहले 2 अप्रेल 2021 को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन महामारी को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज़ को भी टाल दिया गया। अब हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म का एक टीज़र शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे पता है कि आप लोग बेलबॉटम का धैर्य के साथ इंतज़ार कर रहे हैं। फ़िल्म की रिलीज़ का एलान करने से ज़्यादा ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है। दुनियाभर में फ़िल्म बड़े पर्दे पर 27 जुलाई को रिलीज़ होगी’। बताते चलें कि बेलबॉटम का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि निर्देशक रंजीत तिवारी हैं। इस स्पाई एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं, जबकि लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम किरदारों में नज़र आएंगे।