दुनिया का हर देश अपनी सुरक्षा के लिए सेना तैयार करता है. देश ज्यादातर जल, वायु और थल सेना पर फोकस करते हैं. कुछ देश ख़ास जानवरों को ट्रेन कर अलग से एक सेना बनाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वहां की सड़कों पर घूम रहे केंकड़े की सेना नजर आ रही है. इस वीडियो को देख कई लोगों ने कहा कि क्या ऑस्ट्रेलिया ने केंकड़े की सेना तैयार की है? ट्विटर पर पार्क्स ऑस्ट्रेलिया नाम के अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया. इसमें सड़क पर घूम रहे केंकड़े नजर आए. पूरी सड़क लाल केंकड़े से भरे थे. ये वीडियो देखने में काफी मनमोहक लगा. कई लोगों ने इसपर कमेंट किया. हालांकि कई लोगों ने इसे खौफनाक भी बताया. बता दें कि क्रिसमस के समय ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नजारा काफी कॉमन है. यहां इस समय केंकड़े माइग्रेट करते हैं. ऐसे में ये झुंड में बाहर निकलते हैं. इस वीडियो को देख शुरू में ऐसा लगा जैसे ये असल में किसी फिल्म का हिस्सा है. जिसे एनिमेशन के जरिये बनाया गया है. लेकिन असल में ये रियल वीडियो है. इसे अभी तक हजारों लोगों ने देखा है. वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. लाल आर्मी का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. कई लोगों ने कमेंट करफ़्ते हुए कहा कि केंकड़े की सेना से देश को बचाने का आइडिया अच्छा है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. ये सेना नहीं बल्कि माइग्रेट करते केंकड़े हैं