कोरोनावायरस के हमारी ज़िंदगी में आने के बाद इंसानों के बीच सोशल डिस्टन्सिंग की प्रैक्टिस बन ही चुकी है, लेकिन अब हॉन्ग कॉन्ग की सरकार लोगों को अपने पालतू जानवरों से भी उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दे रही है. यहां पेट्स को किस करने पर पाबंदी लगाई गई है.
इतना ही नहीं इस देश में करीब 2000 चूहों को मारने के लिए बाकायदा सरकारी संस्थाओं को लक्ष्य दिया गया है. अथॉरिटीज़ इस काम में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं, क्योंकि ये मामला सरकारी आदेश से जुड़ा हुआ है. ये आदेश पिछले कुछ दिन में 11 चूहों के अंदर मिले कोरोना वायरस केसेज़ के बाद दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पालतू जानवरों के स्टोर में एक कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद 11 चूहे भी पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद प्रशासन एहतियातन 7 जनवरी के बाद पेट स्टोर से खरीदे गए चूहों को चुन-चुनकर मार रहा है. चूहों की एक प्रजाति हैम्स्टर को चीन और आस-पास के इलाकों में पालने का ट्रेंड है. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे खुद 7 जनवरी के बाद खरीदे गए हैम्स्टर्स को अधिकारियों के हवाले कर दें, जबकि 22 दिसंबर के बाद इन्हें खरीदने वालों को अपनी भी कोविड जांच कराने के आदेश दिए गए हैं. रिपोर्ट आने तक इन सभी को आइसोलेशन में रखा जाएगा.
आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
इतना ही नहीं, जिन लोगों के घर में पालतू जानवर हैं, उन्हें ये निर्देश दिया गया है कि वे इन जानवरों को चूमें नहीं और हर बार उन्हें छूने के बाद अपने हाथ साबुन से धुलें. चीन की महमारी को लेकर ज़ीरो कोविड पॉलिसी के तहत यहां एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब नियम-कानून लगाए गए हैं. इसी के तहत यहां लोगों को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर सार्वजनिक तौर पर बेइज्ज़त किया जाता है. अब 2000 चूहों को चुन-चुनकर मारने का आदेश भी इसी पॉलिसी का हिस्सा है.