अजब गजब : दुनिया का सबसे महंगा बकरा कीमत सुनकर घूम जाएगा दिमाग

ऐसा कई बार होता है कि जानवर अपनी कीमत के चलते सुर्खियां बटोरते हैं. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में एक बकरा सुर्खियों में छाया हुआ है. मराकेश नाम के एक बकरे को बेचा गया है 21000 डॉलर यानि 15.6 लाख रुपये में. बकरे की इतनी ज्यादा कीमत के बारे में जो भी सुन रहा है, उसे यकीन ही नहीं हो रहा.

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बकरे को एंड्रयू मोस्ली ने खरीदा है और इस बार इसकी कीमत सबसे ज्यादा लगी है. इस बकरे की खासियत इसका बेहद स्टायलिश होना है. बकरे को इतने अच्छे ढंग से पाला-पोसा गया है कि उसे देखने वाले बकरे पर मोहित हो जाते हैं.
बकरे पर फिदा है खरीददार
पश्चिमी न्यू साउथ वेल्स के एक कस्बे कोबार में बकरे को नीलामी के लिए रखा गया था, जहां उसके नए मालिक मोस्ली ने उसे खरीदा. मराकेश को खरीदने से पहले भी मोस्ली के पास ऑस्ट्रेलिया की सबसे अधिक कीमत वाली बकरी थी. उन्हें बकरी पालन का काफी शौक है. इससे पहले ब्रॉक नाम की बकरी को पिछले महीने बेचा गया था, जिसे सबसे महंगी बकरी होने का तमगा मिला है. इसे 12,000 डॉलर में खरीदा गया था, जबकि इससे पहले मोस्ली ने एक और बकरे को 9,000 डॉलर में खरीदा था. मराकेश के नए मालिक मोस्ली ने बताया कि इस नस्ल के बकरों की संख्या काफी कम है, इसीलिए ये महंगे बिकते हैं.
बकरे पर फिदा है खरीददार
पश्चिमी न्यू साउथ वेल्स के एक कस्बे कोबार में बकरे को नीलामी के लिए रखा गया था, जहां उसके नए मालिक मोस्ली ने उसे खरीदा. मराकेश को खरीदने से पहले भी मोस्ली के पास ऑस्ट्रेलिया की सबसे अधिक कीमत वाली बकरी थी. उन्हें बकरी पालन का काफी शौक है. इससे पहले ब्रॉक नाम की बकरी को पिछले महीने बेचा गया था, जिसे सबसे महंगी बकरी होने का तमगा मिला है. इसे 12,000 डॉलर में खरीदा गया था, जबकि इससे पहले मोस्ली ने एक और बकरे को 9,000 डॉलर में खरीदा था. मराकेश के नए मालिक मोस्ली ने बताया कि इस नस्ल के बकरों की संख्या काफी कम है, इसीलिए ये महंगे बिकते हैं.