अजब गजब : मरे हुए बच्चों को क्रिसमस के तोहफे बांटता है शख्स, सालों से कर रहा है अनोखा काम

क्रिसमस के मौके पर बच्चों को सबसे ज्यादा उत्साह इस बात का होता है कि उन्हें सेंटा क्लॉज़ तरह-तरह के गिफ्ट्स देगा. वे इसके लिए बाकायदा विशलिस्ट बनाते हैं और उन्हें ये तोहफे मिलते भी हैं. हालांकि एक शख्स ऐसा भी है, जो उन बच्चों के लिए गिफ्ट्स लाता है, जो इस दुनिया में मौजूद ही नहीं हैं, लेकिन वे कभी यहां हुआ करते थे.

तीज-त्यौहारों के मौके पर घर के सभी सदस्यों को उपहार दिए जाते हैं. खासतौर पर घर के बच्चों को उनकी पसंद के तोहफे देकर उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लाने की कोशिश सभी की होती है. ओवेन ऑसबॉर्न विललियम्स नाम का एक शख्स पिछले 7 साल से उन बच्चों को क्रिसमस के तोहफे देता है, जो इस दुनिया से बेहद कम उम्र में जा चुके हैं. तोहफों को गिफ्ट पेपर में पैक करके ये शख्स उन्हें बच्चों की कब्रों के ऊपर रख देता है.

मरे हुए बच्चों को बांटते हैं गिफ्ट
17 साल के ओवेने ऑसबॉर्न जब 10 बरस के थे, तब से वे ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने एक साल के अंदर स्वर्ग सिधार चुके बच्चों के लिए क्रिसमस पर गिफ्ट्स इकट्ठा करने शुरू किए. वे अपने खिलौने तक उनकी कब्रों पर रखा आते थे और अपनी मां से सॉफ्ट टॉयज़ लाने की डिमांड करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए अपने माता-पिता की मदद से लोगों से डोनेशन मांगी और उसे बहुत से टेडी बियर मिल गए. इस बार उसे 2000 डोनेटेड टेडी बियर्स मिले, जिन्हें पैक करके वे कब्रों पर रख रहे हैं.

क्यों करते हैं ऐसा काम ?
दरअसल ओवेन जब 10 साल के थे, तब उनकी आंटी की मौत हो गई थी. क्रिसमस से ठीक पहले उनकी मौत होने से ओवेन काफी दुखी हो गया था. उसी वक्त कब्रिस्तान में छोटे बच्चों की भी कब्रों के लिए एक सेक्शन बनाया गया. यहां पर उन बच्चों की कब्रें थीं, जो साल भर के अंदर ही चल पड़े थे. ओवेन के पिता ने मिरर से बात करते हुए कहा कि बच्चों की कब्रें देखकर वो काफी दुखी हो गया कि इन्हें कभी भी क्रिसमस का गिफ्ट नहीं मिल सका. यही वजह थी कि इस लड़के ने उनके लिए हर साल प्रेजेंट रखने शुरू कर दिए.