कई लोगों का कहना है कि इस दुनिया में चमत्कार जैसी कोई चीज नहीं होती. चमत्कार जैसी चीजों को लोग अंधविश्वास भी मान लेते हैं और उसे संयोग का नाम दे देते हैं. मगर ब्राजील में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसे लोग चमत्कार के अलावा और कुछ नहीं समझ पा रहे. भले आप इस वाकये को चमत्कार कहें या संयोग, मगर ये हैरान करने वाला है. यहां एक मृत घोषित हो चुका बच्चा फिर से जी उठा.
बेशक ये बात पढ़कर आप हैरान हो गए होंगे मगर ये सच है. ब्राजील के रॉनडोनिया में बीते 27 दिसंबर को कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान है. मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक 18 साल की मां ने घर पर ही प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टर ने बच्चे के पैदा होते ही उसे मरा हुआ घोषित कर दिया मगर कहते हैं ना- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय!’
5वें महीने में 18 साल की मां ने दिया बच्चे को जन्म
रिपोर्ट के अनुसार मां को पता ही नहीं था कि वो प्रेग्नेंट है. जब उसे तेज दर्द उठा तो वो दो बार अस्पताल पहुंची मगर महिला के परिवार के अनुसार, दोनों बार डॉक्टर ने उसे ये कहकर लौटा दिया कि वो प्रेग्नेंट नहीं है. दूसरी बार घर पहुंचते ही उसका दर्द और तीव्र होता गया और घर पर ही उसने अपने बच्चे को जन्म दिया. आपको बता दें कि बच्चा प्रेग्नेंसी के 5वें महीने में पैदा हुआ और जन्म के वक्त उसका वजन करीब 1 किलो था. मगर जब जच्चा-बच्चा को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि वो मृत पैदा हुआ है.
कुछ घंटे बाद धड़कने लगा बच्चे का दिल
अस्पताल में फ्यूनरल डायरेक्टर को बुलाया गया और उसे बच्चे को दफनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. वो उसे अपने साथ सुबह के करीब 3 बजे ले गया था. कुछ ही घंटे बाद जब तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं तो उसने बच्चे को गोद में लिया और उसे उसकी धड़कनें मेहसूस हुईं. शख्स तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गया और उसे आईसीयू में एडमिट किया गया. इस घटना के बाद परिवार और फ्यूनरल होम ने अस्पताल पर पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है.