अजब गजब : दाढ़ी रखने वालों के लिए खास खबर, डॉक्टर्स ने बताया- चेहरे पर बाल रखना सही या गलत

क्या आप भी बढ़ी हुई दाढ़ी रखना पसंद करते हैं? और अगर आप महिला हैं तो क्या आपको लंबी दाढ़ी वाले मर्द आकर्षक लगते हैं? अगर हां तो दाढ़ी से जुड़ी ये खबर आपके लिए है. टिकटोकर और NHS सर्जन डॉ करण राजन ने वीडियो के जरिये लोगों को दाढ़ी रखनी चाहिए या नहीं? कई लोग कई तरह की बातें करते हैं. दाढ़ी रखने को अनहाईजीन भी माना जाता है. कई लोग क्लीन शेव पसंद करते हैं. उनके मुताबिक़, ये साफ़-सुथरा रहने का तरीका है. लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद क्लीन शेव वाले भी दाढ़ी रखने लगेंगे.

टिकटोकर और NHS सर्जन डॉ करण राजन ने एक वीडियो बनाकर दाढ़ी से जुड़ी कई बातें लोगों के साथ शेयर की. डॉ करण ने बताया कि दाढ़ी रखना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि दाढ़ी रखने से ना सिर्फ स्किन अच्छी रहती है बल्कि ये आपको हानिकारक UV रेज से बचाकर रखती है. डॉ करण के वीडियो के बाद इस सवाल का जवाब लगभग मिल गया कि क्लीन शेव वाले ज्यादा साफ़-सुथरे होते हैं या दाढ़ी वाले.डॉ करण खुद लंबी दाढ़ी रखते हैं. उन्होंने टिकटोक पर वीडियो के जरिये बताया कि अगर इन सर्दियों में आप भी लंबी दाढ़ी रखने का प्लान कर रहे हैं तो ये काफी अच्छी बात है. दाढ़ी रखना क्लीन शेव से ज्यादा फायदेमंद है. डॉ करण ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों पर किये गए सर्वे के मुताबिक, दाढ़ी रकने वाले लोग क्लीन शेव के मुकाबले ज्यादा हाइजीनिक पाए गए. क्लीन शेव वाले लोग MRSA नाम का बैक्टेरिया ज्यादा फैलाते है. कारण, जब इंसान शेव करता है तो स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है. इससे बैक्टेरिया को पनपने का मौका मिल जाता है.इसके अलावा डॉ करण ने बताया कि दाढ़ी रखना स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है. स्किन इससे काफी सॉफ्ट हो जाती है. इसका कारन है कि दाढ़ी स्किन को डस्ट और गंदगी से बचाकर रखती है. ऐसे में स्किन सुपर सॉफ्ट हो जाती है. डॉ करण द्वारा अपलोड इस वीडियो को अभी तक करीब तीन लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद कई क्लीन शेव लोगों ने भी रखने की बात कही. वहीं जिनकी दाढ़ी है उन्होंने आगे इसे ट्रिम करते रहने जैसे कमेंट किये.