अजब गजब : अब टीवी पर दिख रहे खाने को घर बैठे कर पाएंगे टेस्ट, स्क्रीन को जीभ से चाट ले पाएंगे स्वाद

दुनिया में कई तरह के आविष्कार होते रहते हैं. कई-कई वैज्ञानिक, दुनिया के हर कोने में कुछ नया अविष्कार करने में जुटे रहते हैं. कभी काम की चीज का इन्वेंशन किया जाता है तो कभी कुछ उटपटांग चीज का अविष्कार हो जाता है. हालांकि, कई बार कुछ ऐसी चीजें भी इसी चक्कर में सामने आ जाती हैं, जिनपर यकीन ही नहीं होता. अब जरा जापान के आविष्कर्ताओं की एक अनोखे नए खोज को ही देख लीजिये. इन्होने ऐसी टीवी स्क्रीन बनाई है, जिसे चाटने पर आपको खाने का टेस्ट आएगा.

जी हां, जापानी प्रोफेसर होमिन मियाशिता ने इस नए आविष्कार का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि टेस्ट दा टेलीविज़न ’ नाम के इस डिवाइस में कुल 10 फिलवर होंगे. इसमें दूध और चॉकलेट शामिल है. ये स्प्रे के फॉर्म में मिलेगा, जिसे स्क्रीन पर स्प्रे कर इसका टेस्ट लिया जा सकेगा. टीवी देखने वाले को जो भी टेस्ट चाहिए, उसे वो स्क्रीन पर लगे प्लास्टिक फिल्म रोल पर स्प्रे कर दे और लीजिये, तैयार है आपकी फेवरिट डिश टेस्ट करने के लिए.प्रोफेसर मियाशिता ने आगे जानकारी दी कि कोविड के कारण लोग अब सोशलाइज नहीं कर पा रहे. इस वजह से घर बैठकर ही वो फ़ूड चैनल्स देखते हुए टीवी को चाटकर खाने का टेस्ट ले पाएंगे. इस आविष्कार का मुख्य मकसद घर बैठकर बाहर की दुनिया का मजा ले पाने की फैसिलिटी देना है. इसका एक नमूना भी दिखाया गया.आपको जो भी टेस्ट करने का मन है, वो स्क्रीन के पास जाकर बताइये. इसके बाद वो वही फ्लेवर प्लास्टिक स्क्रीन पर स्प्रे कर देगा. आप उसका स्वाद ले पाएंगे. अभी तक किये गए एक्सपेरिमेंट के हिसाब से इसमें काफी हद तक सफलता पाई गई है. आगे के समय में कई और फ्लेवर भी इसमें जोड़े जाएंगे. इसके आविष्कार में लगे लोग बीते कई साल से लगे हुए हैं. अब इसकी