अजब गजब : मां ने कूड़े में फेंक दिया बेटे का लैपटॉप, 3 हजार करोड़ रुपयों का हो गया नुकसान! डिप्रेशन में चला गया युवक

रुपयों को खर्च करना जितना आसान है, उसे कमाना उतना ही मुश्किल. मगर कमाए हुए रुपये जब अंजाने में बर्बाद हो जाएं तो उस दुख का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. किसी शख्स की अगर 2 हजार रुपये की नोट गलती से सड़क चलते गिर जाए तो उसका दिल टूट जाता है मगर एक शख्स को तो इतने रुपयों का नुकसान हो गया कि जिसे गिन पाना भी मुश्किल है. दुख की बात ये है कि उसकी मां ने अंजाने में ही उसे इतने बड़े नुकासन में डाल दिया.

सोशल मीडिया साइट रेडिट पर कई ऐसे ग्रुप्स हैं जहां लोग अपनी असलियत छुपाकर अपने जीवन से जुड़े कई राज खोलते हैं. ऐसा कर के वो अपनी भड़ास निकाल लेते हैं जिससे उनका मन हलका हो जाता है. हाल ही में एक ऐसे ही ग्रुप पर एक शख्स ने अपनी जिंदगी से जुड़ा ऐसा राज खोल दिया जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया. शख्स ने बताया कि कैसे उसे करोड़ों रुपयों क नुकसान हो गया. जिसकी कारण अंजाने में उसकी मां बन गई.

शख्स ने खरीदे थे 10 हजार बिटकॉइन
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने बताया कि साल 2010 में जब वो कॉलेज में था तब उसके दोस्तों ने जिद कर के उसे 6 हजार रुपयों में 10 हजार बिटकॉइन दिलवाए थे. उसने कॉलेज पास कर लिया और अपनी नौकरी में लग गया. इस बीच शख्स भूल ही गया कि उसने कभी क्रिप्टोकरेंसी की खरीद की थी. पिछले कुछ सालों में जब उसने सुना कि क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट बढ़ रही है तब उसे अपने खरीदे हुए बिटकॉइन का ध्यान आया. आपको बता दें कि बिटकॉइन एक वर्चुअल मुद्रा है जिसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी. ये एक किस्म की क्रिप्टोकरेंसी है जो बेहद कम कीमत से शुरू हुई थी मगर आज एक बिटकॉइन की कीमत लाखों में है.

कितने रुपयों का हुआ नुकसान?
शख्स ने अपने पोस्ट में बताया कि जब वो अपने घर पर पहुंचा तो उसने अपने पुराने लैपटॉप को खोजने की कोशिश की जिसमें उन 10 हजार बिटकॉइन की सारी डीटेल्स थीं. मगर वो लैपटॉप उसे कहीं नहीं मिला. तब उसने अपनी मां से पूछा तो उन्होंने बताया कि लैपटॉप खराद था तो उन्होंने उसे कबड़ा में फेंक दिया है. ये सुनते ही युवक की पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने आज के समय के हिसाब से अंदाजा लगाया तो उसे 300 मिलियन पाउंड यानी करीब 3000 करोड़ रुपयों का नुकान हो चुका था. उसे मां पर क्रोध भी आया मगर वो कुछ कर नहीं सका. शख्स ने बताया कि उसे इस खबर के बाद डिप्रेशन भी हो गया था. लंबे वक्त तक वो डिप्रेशन में रहा. यूं तो अब वो डिप्रेशन से बाहर आ चुका है मगर अभी भी अफसोस है कि उसके वो रुपये उसके हाथ से निकल गए. इस पोस्ट पर कमेंट कर लोग हैरानी भी जता रहे हैं. जबकि बहुत से लोगों को शख्स की बात पर यकीन नहीं है, उन्हें लग रहा है कि ये झूठी कहानी है पर शख्स ने कमेंट कर बार-बार ये कहा है कि वो सच कह रहा है.