अजब गजब : 20 सालों तक महिला के पेट में होता रहा दर्द, एक्स-रे करवाने पर दिखी ऐसी चीज कि डॉक्टरों के भी उड़े होश!

इंसानी शरीर बेहद विचित्र होता है. इसमें कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं जो आसानी से किसी को भी हैरान कर सकती हैं मगर हर बार ये प्राकृतिक नहीं होतीं. कई बार चिकित्सकों की लापरवाही का नतीजा भी कुछ चीजें होती हैं जिसका खामियाजा मरीज को भुगतना पड़ता है. हाल ही में एक बांग्लादेशी महिला के बारे में जानकर लोग हैरान हो गए जिसे पिछले 20 सालों से पेट में दर्द हो रहा था. जब उसका चेकअप हुआ तो डॉक्टर दंग रह गए.

बांग्लादेश की रहने वाली 55 साल की बचेना खातून इन दिनों चर्चा में हैं. बचेना के पेट में पिछले 20 सालों से भयंकर दर्द हो रहा था. खबर है कि उन्होंने साल 2002 में बांग्लादेश के चौदंगा में गॉल ब्लैडर के स्टोन का ऑपरेशन करवाया था. महिला ने अपने ऑपरेशन के लिए जिंदगी भर की कमाई लगा दी थी. मगर अस्पताल से निकलने के करीब 2 दिन बाद से ही उसे पेट में दर्द होने लगा. जब उन्होंने फिर से अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टरों ने कह दिया कि वो ध्यान ना दें, ये ऑपरेशन के बाद होता है.

20 सालों से पेट में होता था दर्द
लंबे वक्त तक उनका दर्द कम नहीं हुआ. तो उन्होंने फिर अलग-अलग डॉक्टरों से संपर्क किया. ज्यादतर डॉक्टर उनको दवाएं देते गए और कई तो तो दर्द का कारण ही नहीं पता चला. इस चक्कर में बचेना को अपनी गाय, संपत्ति आदि बेच देनी पड़ी. उनके पास इलाज के पैसे नहीं जुट रहे थे. 20 सालों तक इसी दर्द में रहने के बावजूद उन्हें कोई इलाज नहीं मिला. तब वो एक डॉक्टर के पास गईं जिन्होंने उनसे एक्स-रे करवाने के लिए कहा.

एक्स-रे में दिखी चौंकाने वाली चीज
एक्स-रे में जो निकलकर आया वो बेहद हैरान करने वाला था. बचेना के एक्स-रे में एक कैंची नजर आई जो उनके पेट में पिछले 20 सालों से मौजूद थी. ये देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़ गए. जब उन्होंने डॉक्टरों को अपने 20 साल पहले के ऑपरेशन के बारे में बताया तो वो समझ गए कि ये डॉक्टरों की लापरवाही का नतीजा है. पिछले सोमवार को उनका ऑपरेशन हुआ और उनके शरीर से कैंची को निकाल दिया गया. अब वो रिकवर कर रही हैं. अब उसी अस्पताल में तीन लोगों की कमेटी का गठन किया गया है जो ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर कैसे ऐसी लापरवाही हो गई.