राजस्थान के जयपुर से एक अनोखी और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक श्मशान घाट में रंगमंच सजाया गया और इसमें नाटक का आयोजन किया गया. इस आयोजन में महिलाएं भी शामिल हुईं जबकि यह मान्यता है कि महिलाएं श्मशान घाट नहीं जाती हैं. अजीबो-गरीब बात यह रही कि श्मशान घाट में हुए इस नाटक के दौरान मुन्नी बदनाम जैसे गाने बजाए गए, जिसमें महिला कलाकारों ने जबरदस्त डांस भी किया.
रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला जयपुर के प्रताप नगर स्थत श्मशान घाट का है. यहां शुभ विचार नाम की एक सामाजिक संस्था ने ‘श्मशान घाट’ नाम के नाटक का मंचन किया गया है. इसका निर्देशन नाट्य और संगीत शोधार्थी जितेंद्र शर्मा ने किया था. इस नाटक के स्थान और कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े किए गए लेकिन जितेंद्र शर्मा ने इस नाटक की तारीफ की है. नाटक का मर्म समझाते हुए जितेंद्र शर्मा ने बताया कि नाटक से यह संदेश दिया गया है कि लोगों को जीवन बुरे कार्यों से और अधिक छोटा हो जाता है. इसलिए उन्हें अपना जीवन अच्छे कार्यों पर ही खपाना चाहिए. जिससे जीवन सार्थकता की ओर आगे बढ़े. इस कार्यक्रम को लेकर समाज का एक वर्ग सवाल उठा रहा है कि आखिर श्मशान घाट में इस तरह के अश्लील कार्यक्रम क्यों किए गए.