देशभर में राजस्थान को शर्मसार कर देने वाली अलवर मॉब लिंचिंग में मारे गए पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर मॉब लिंचिंग को भाजपा सरकार के समय हुई घटना बताते हुए जरूरत पड़ने पर दोबारा जांच करवाने की बात कही है।
वहीं, भाजपा नेता व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने गोरक्षकों व हिन्दू परिषद के खिलाफ लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। बता दें कि हाल ही राजस्थान पुलिस ने अलवर मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गए पहलू खान, उसके बेटों व गो तस्करी में काम लिए गए वाहन मालिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
ये हैं नेताओं के बोल
सीएम अशोक गहलोत : पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के मामले को लेकर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह घटना भाजपा सरकार के समय हुई थी। उन्हीं के कार्यकाल में मामले की जांचकर चार्जशीट तैयार की गई थी। अब अगर किसी तत्थ में विसंगती पाई जाती है तो मामले की दुबारा से जांच करवाई जाएगी।
ज्ञानदेव आहजा : अलवर मॉब लिंचिंग में पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के बाद पूर्व विधायक व भाजपा के दिग्गज नेता ज्ञानदेव आहुजा का भी बयान आया है। आहुजा ने कहा कि पहलू खान, उसका भाई, और बेटे गोतस्करी में संलिप्त थे। इसके अलावा गोरक्षकों व हिन्दू परिषद के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en