2024 की तैयारियों को लेकर सियासी पार्टियां के साथ ही साथ कई संगठन भी तेजी से जुट गए है

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सियासी पार्टियां के साथ ही साथ कई संगठन भी तेजी से जुट गए है। गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के आवास स्थान 8 मॉल एवेन्यू, लखनऊ पर लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह की अगुवाई में किसान संगठनों ,भूतपूर्व सैनिक संगठनों व मजदूर संगठनों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में एमएसपी व अग्निवीर योजनाओं को लेकर विशेष चर्चा की गई। यह जानकारी देते हुए किसान संगठन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बैठक में किसानों मजदूरों ने इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की कि कब तक किसान अपने अधिकारों के लिए आजाद भारत में सड़कों पर संघर्ष करता रहेगा। अपने परिवारों के लोगों को आंदोलन में शहीद होता रहेगा। आखिर कब किसान मुख्य धारा का हिस्सा बनेगा। मीडिया प्रभारी ने बताया किसान संगठनों की इस मीटिंग में 11 सदस्यों की समिति गठित की गई है जिसकी मीटिंग पुनः आठ मॉल एवेन्यू लखनऊ पर 18 नवंबर को अन्य संगठनों के साथ आयोजित की जाएगी।