‘कॉफी विद करण’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लगाएंगे चार चांद, करण जौहर के साथ खोलेंगे जिंदगी के राज

करण जौहर का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर से वापसी कर रहा है। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की चटपटी खबरों में दिसचस्पी रखने वाले का एक्साइटमेंट भी बढ़ने लगा है। हर कोई अपने फेवरेट स्टार को शो में देखने का और उनसे जुड़ी बाते जानने का इंतजार कर रहा है। इसके साथ ही शो को लेकर नई अपडेट सामने आई है, जिसके अनुसार करण जौहर अपने शो में इस बार साउथ की सुपर हिट जोड़ी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को भी इनवाइट करने वाले हैं।
करण जौहर के इस शो को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थी कि अब शो को बंद कर दिया गया है, लेकिन करण ने हाल ही में शो के फिर से शुरू होने की जानकारी दी और इस नए सीजन के साथ वह ग्रैंड कमबैक करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस सीजन को लेकर उम्मीदें की जा रही हैं कि इस बार की गेस्ट लिस्ट काफी इंटरेस्टिंग होगी और बॉलीवुड के साथ ही साथ साउथ के सेलेब्स भी करण के साथ कॉफी पीतें नजर आएंगे। इस सीजन के पहले गेस्ट को लेकर खबरें हैं कि करण आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ चिट-चैट करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार शो में ‘पुष्पा द राइज’ के स्टार्स अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना शो में शिरकत करेंगे।
करण ने शो को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था और बताया था कि शो इस बार टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएंगे। उन्होंने लिखा था, “कॉफी विद करण की वापसी नहीं होगी… टीवी पर! क्योकि हर महान कहानी को एक अच्छे मोड़ की आवश्यकता होती है, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कॉफी विद करण का सीजन 7 विशेष रूप से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा! भारत भर के सबसे बड़े फिल्म सितारें कुछ कॉफी पीते हुए गॉसिप करने के लिए सोफे पर लौट आएंगे। गेम्स होंगे, अफवाहें खत्म होंगी – और बातचीत होगी जो गहराई तक जाती है, प्यार, हानि और पिछले कुछ सालों में हमने जो कुछ भी किया है, उसके बारे में बातचीत होगी। कॉफी विद करण, ‘स्ट्रीमिंग’ जल्द ही केवल डिज्नी+ हॉटस्टार पर। टूडल्स! – करण जौहर।”